Mahakumbh के लिए मौसम विभाग का बड़ा फैसला, बनाया खास वेबपेज, मिलेंगी ये जानकारियां
IMD Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक पेज तैयार किया है. यहां मौसम समेत सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी.

IMD Mahakumbh 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाकुंभ के लिए मौसम संबंधी अद्यतन जानकारी देने के वास्ते एक समर्पित वेबपेज तैयार किया है. सोमवार को महाकुंभ की शुरुआत हुई, जिसमें लाखों लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई - जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी का संगम है. महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा.
महाकुंभ के लिए तैयार किये गए विशेष वेबपेज पर तापमान, वायु की गति और दिशा, आर्द्रता और वायु गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई है. यह प्रयागराज और आस-पास के शहरों अयोध्या, लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी के लिए प्रति घंटा, तीन घंटे और साप्ताहिक पूर्वानुमान प्रदान करता है.
आईएमडी ने अगले दो से तीन दिनों में प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के आसमान में आमतौर पर बादल आच्छादित रहने और कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. IMD के इस mausam.imd.gov.in/mahakumbh/ वेबपेज पर आपको सारी जानकारी मिल सकती है.
सीओ अनुज चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! अब इस मामले की होगी जांच, नोटिस जारी
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आई महाकुंभ पुलिस
उधर, महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर करोड़ों की संख्या में लोग पुण्य स्नान के लिए संगम तट की ओर उमड़ पड़े. इस दौरान पुलिस विनम्र व्यवहार के साथ सुरक्षा बनाए रखने में पूरी तरह मुस्तैद नजर आई. पुलिस के मुताबिक, यूं तो श्रद्धालुओं को राह दिखाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से 800 के करीब साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन उप्र पुलिस पर लोगों ने ज्यादा भरोसा दिखाया. पांटून ब्रिज हो या सेक्टर, श्रद्धालु जब भी पुलिस बल से कहीं भी जाने की राह पूछते तो पुलिसकर्मी उन्हें पूरी विनम्रता के साथ उन्हें रास्ता बताते. पुलिस की यह विनम्रता देखकर श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आए. महाकुंभ को लेकर इस बार उप्र सरकार के निर्देश पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. परेड स्थित पुलिस लाइन में लगातार दो महीने तक पुलिसकर्मियों को व्यवहार का प्रशिक्षण दिया गया जिसका असर सोमवार को पहले स्नान पर्व पर दिखाई दिया.
टॉप हेडलाइंस

