UP: महोबा में पीएम फसल बीमा घोटाले के पांच आरोपी गिरफ्तार, बीमा कंपनी मैनेजर फरार
UP News: प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए घोटाले के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि, इस मामले में बीमा कंपनी का जिला प्रबंधक अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

महोबा शहर कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए फर्जीवाड़े के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि इस मामले में नामजद आरोपी इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
गौरतलब है कि 27 अगस्त को उप कृषि निदेशक राम सजीवन ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में सामने आया कि जिले में किसानों के खेतों को बटाई के नाम पर फर्जी दस्तावेजों से प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठाया जा रहा था. इस पूरे प्रकरण में बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक की संलिप्तता भी पाई गई थी.
जांच टीम ने किया था धोखाधड़ी का खुलासा
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर गठित जांच टीम ने यह खुलासा किया था कि कई अज्ञात लोगों ने भी धोखाधड़ी कर बीमा का लाभ लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में गठित कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को बजरंग चौक के पास से पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस टीम ने इन्हें किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में रविन्द्र खंगार पुत्र विनोद खंगार, देवेंद्र पटेल पुत्र हरदयाल पटेल, चरन सिंह यादव पुत्र मंगल सिंह, पवन राजपूत पुत्र राजेंद्र राजपूत और संगम श्रीवास पुत्र प्रहलाद शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ लिया था. अभी अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
जिला प्रबंधक अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर
हालांकि इस पूरे मामले में सबसे अहम सवाल यह है कि नामजद आरोपी जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हो सकी है. उनकी गिरफ्तारी न होना न केवल जांच पर सवाल खड़े कर रहा है बल्कि पुलिस की कार्रवाई पर भी संदेह पैदा कर रहा है. जिले में चर्चाओं का विषय बना यह घोटाला लगातार सुर्खियों में है और अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि मुख्य आरोपी कब पुलिस की गिरफ्त में आता है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट, किन जिलों जमकर बरसेंगे बादल? पढ़ें- मौसम का हर अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















