महोबा जिला अस्पताल का डेंगू वार्ड बना मच्छरों का अड्डा, मरीज और तीमारदारों को संक्रमण का डर
Dengue Case in Mahoba: महोबा में डेंगू के संक्रमण का सिलसिला जारी है. डेंगू के इलाज के लिए जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है, लेकिन डेंगू वार्ड की सफाई देखकर मरीज और तीमारदार दहशत में हैं.

Mahoba News Today: उत्तर प्रदेश के महोबा में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम लेकर लगातार बड़े-बड़े दावे करता रहा है, लेकिन जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड को देखकर दावों की कलई खुल जाती है. जिला अस्पताल में साफ सफाई का भी अभाव देखा जा सकता है.
महोबा जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में जगह-जगह गंदगी और पानी का भराव स्वास्थ्य महकमें की जमीनी हकीकत बयान करने के लिए काफी है. भर्ती मरीजों के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन से साफ-सफाई को लेकर शिकायत की गई, लेकिन इसका असर नहीं हुआ और स्थिति जस की तस बनी हुई है.
मरीजों को बेहतर इलाज देने के दावों के साथ बनाए गए जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड की स्थिति ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. डेंगू वार्ड की गंदगी देखकर अस्पताल प्रशासन की कथनी और करनी में अंतर दिखाई देता है. यहां चारों तरफ पानी जमा हुआ है और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है.
तीमारदारों को संक्रमण का डर
वॉर्ड में मच्छरों की भरमार है, जो डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है. वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन डेंगू के संक्रमण से बचने के लिए खुद गंदा वॉश बेसिन साफ करने में जुटे हुए हैं. अपने परिजनों रिश्तेदारों के इलाज के लिए पहुंचे तीमारदारों में हमेशा एक खौफ बना रहता है.
तीमारदारों को डेंगू वार्ड में चारों तरफ घूम रहे मच्छरों से खुद संक्रमित होने का भय सता रहा है. यहां इलाज कराना मतलब जान को जोखिम में डालने जैसा है. मरीज और उनके परिजन अस्पताल प्रशासन से इस स्थिति में सुधार की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं.
'शिकायत पर भी नहीं हुई सफाई'
वार्ड में मौजूद तीमारदार स्नेहा गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी रजनी डेंगू से संक्रमित है, वह पिछले 6 दिनों से डेंगू वार्ड में रहकर उसकी देखरेख कर रही है. उन्होंने बताया कि गंदगी देखकर कई बार साफ सफाई के लिए कह चुकी हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन और सफाई कर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं. मजबूरन वो खुद ही वार्ड में जमा गंदे पानी को निकालकर वॉश बेसिन को साफ करने में जुटी हुई हैं.
इस विषय में सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि जिले में अब तक 35 मरीज डेंगू संक्रमित पाए गए हैं, जो ठीक हो चुके हैं. हमने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ठेके पर लगे सफाईकर्मियों के जरिये बरती जा रही लापरवाही की जांच कर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- 'जो बारूद बिछा रहे हैं, उनके नीचे सुरंग खुद है'
Source: IOCL























