महाकुंभ: वाराणसी में 26 फरवरी तक सांकेतिक रूप में ही होगी गंगा आरती, जानिए वजह
Ganga Aarti: वाराणसी के अलग-अलग घाट पर दैनिक रूप से मां गंगा की आरती होती है. इस आरती को देखने के लिए दूसरे शहरों से भी भारी संख्या में लोग आते हैं. ये आरती 26 फरवरी तक सांकेतिक रूप से चलेगी.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर वाराणसी में लगातार देखा जा रहा है. मौनी अमावस्या और अब माघ पूर्णिमा के बाद संगम नगरी से वाराणसी लोगों का आना जारी है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए काशी की गंगा आरती को 11 फरवरी से सांकेतिक रूप से संपन्न करने का निर्णय लिया गया था. अब इस स्थिति को और आगे बढ़ाया गया है. 26 फरवरी तक प्रशासन के दिशा निर्देश पर वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वामेध घाट की गंगा आरती को सांकेतिक रूप से ही संपन्न कराया जाएगा.
वाराणसी के अलग-अलग घाट पर दैनिक रूप से मां गंगा की आरती होती है. इस आरती को देखने के लिए दूसरे शहरों से भी भारी संख्या में लोग आते हैं. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान खासतौर पर गंगा आरती देखने के लिए शाम से ही गंगा घाट पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वाराणसी के दशास्वामेध घाट पर गंगा आरती के आयोजक सुशांत मिश्रा ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है.
ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने की अपील की
11 फरवरी से गंगा घाट पर सांकेतिक रूप से आरती को संपन्न कराया जा रहा है और अब प्रशासन के दिशा निर्देश पर 26 फरवरी तक सांकेतिक रूप से ही गंगा आरती आयोजित की जाएगी. इसका तात्पर्य है कि एक अर्चक द्वारा मां भगवती की आरती होगी जिसमें सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी होगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर सीएम धामी बोले- 'कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद'
सांकेतिक आरती के पहले गंगा आरती आयोजकों की तरफ से लोगों से ऑनलाइन माध्यम से ही गंगा आरती में जुड़ने की अपील की गई थी. दो दिन के बाद पुनः गंगा घाट पर भारी भीड़ देखी गई. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देश पर सांकेतिक रूप से गंगा आरती को संपन्न कराया जा रहा है. फिलहाल अब 16 फरवरी के बाद भी 26 फरवरी तक वाराणसी के गंगा घाट पर सांकेतिक रूप से ही माँ गंगा की आरती होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























