Ram Mandir News: सीएम योगी बोले- राम मंदिर निर्माण पूरा होने पर 10 गुना बढ़ जाएगा पर्यटन, काशी-मथुरा को लेकर किया ये दावा
Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath ने कहा कि इससे पहले वाराणसी में प्रतिवर्ष एक करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक आते थे, मगर इस बार केवल श्रावण मास में ही एक करोड़ श्रद्धालु काशी पहुंचे.

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घरेलू पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश को देश का अव्वल राज्य करार देते हुए रविवार को कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram temple) का निर्माण होने के बाद इस नगर में पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा. मुख्यमंत्री ने लखनऊ (Lucknow) में इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स (आईएटीओ) के 37वें वार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में किये गये प्रयासों की बदौलत उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में देश का अव्वल राज्य बन गया है.
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक-आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर अनंत सम्भावनाएं हैं. उन्होंने कहा, ''हमारे पास दुनिया के सबसे पुराने नगर के रूप में काशी (वाराणसी) है, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी भी है. हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ गुजरी है. इससे पहले वाराणसी में प्रतिवर्ष एक करोड़ श्रद्धालु एवं पर्यटक आते थे, मगर इस बार केवल श्रावण मास में ही वाराणसी में एक करोड़ श्रद्धालु काशी पहुंचे.''
आज लखनऊ में 'टूरिज्म कॉन्क्लेव-2022' के अंतर्गत इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के 37वें वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 18, 2022
सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/hU4o5cMsHX
अयोध्या हर किसी की आस्था का केन्द्र- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, ''अयोध्या हर किसी के लिये आस्था का केन्द्र है. हर किसी की इच्छा है कि अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या जरूर जाएं. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. जब 2024 में अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा, तब इस नगर में पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा.''
हर किसी का सम्बन्ध मथुरा से जुड़ा- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, ''इसी तरह हमारे पास वैदिक श्रुतियों की धरती नैमिषारण्य और भगवान राम के वनवास से जुड़ा चित्रकूट भी है. साथ ही उत्तर प्रदेश के पास मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बरसाना भी है. चाहे देशी हो या विदेशी, हर किसी का सम्बन्ध मथुरा से जुड़ा है. मथुरा में आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ आप सबने वहां का भौतिक विकास भी देखा होगा. केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा 25-30 हजार करोड़ रुपये की लागत से मथुरा-वृंदावन का विकास कराया जा रहा है.''
आजमगढ़ में जल्द बनेगा हवाई अड्डा- सीएम
सीएम योगी ने प्रयागराज का भी उदाहरण देते हुए कहा कि 2019 में कुम्भ मेले के दौरान 24 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे, मगर वह आयोजन अब तक के सबसे सुव्यवस्थित कुम्भ के तौर पर याद किया जाता है. आदित्यनाथ ने रामायण, कृष्ण और बौद्ध परिपथों के निर्माण की अपनी सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विंध्याचल और बुंदेलखण्ड क्षेत्रों में इको और हेरिटेज पर्यटन की भी व्यापक सम्भावनाएं हैं. उनका कहना था कि पहले लोग आजमगढ़ के नाम से डरते थे, लेकिन आज वहां विकास कार्य हो रहे हैं. उनके अनुसार आजमगढ़ में जल्द ही हवाई अड्डा बनेगा, इसके अलावा अलीगढ़ और मुरादाबाद समेत 10 स्थानों पर हवाई अड्डों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
सुरक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी की गारंटी-सीएम
मुख्यमंत्री ने अधिवेशन में देश भर से आये टूर आपरेटरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश हर पर्यटक की सुरक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी की गारंटी है. उन्होंने कहा ''हम हर जगह होटलों में पर्यटको के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के लिये लगातार काम कर रहे हैं. इस वक्त उत्तर प्रदेश की पर्यटन नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है.'' आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बुंदेलखण्ड पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























