लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया, पढ़ें शेड्यूल
लविवि प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन किया है और यदि दोनों परीक्षाओं का समय एक ही है तो वह विश्व विद्यालय प्रशासन से अपनी समस्या बता सकते हैं। उनकी परीक्षा का कार्यक्रम बदला जा सकता है।

लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। ये परीक्षाएं 8 मई से 14 मई तक दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की 2 से 4 बजे के बीच होगी। लविवि प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन किया है और यदि दोनों परीक्षाओं का समय एक ही है तो वह विश्व विद्यालय प्रशासन से अपनी समस्या बता सकते हैं। उनकी परीक्षा का कार्यक्रम बदला जा सकता है।
8 मई 2019
पहली पाली: एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एम पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी फिजिक्स/ एमएससी इलेक्ट्रानिक्स, एमएससी रेनेवेबल इनर्जी दूसरी पाली : एम सोशियोलॉजी, एमए वूमेन स्टडीज, एमए सायकोलॉजी, मास्टर्स हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमए डिफेंस स्टडीज, एमए /एमएससी फॉरेंसिक साइंस
9 मई
पहली पाली : एसएससी बॉटनी/ एमएससी प्लांट साइंस, एमएससी माइक्रॉबायलोजिकल, एमए जियोग्राफी दूसरी पाली : एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकशन, एमए ङ्क्षहदी, एमएससी जूलॉजी, एमए/ एमएससी गणित 10 मई
पहली पाली : एलएलबी (तीन वर्षीय) दूसरी पाली : एमएससी जियोलाजी, एमएससी इनवॉयरमेंटल साइंस, मास्टर्स सोशल वर्क, एमए पापुलेशन एजूकेशन एंड रूरल डेवलेपमेंट, एमए क्रिमिनॉलाजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन
11 मई
पहली पाली : एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमए/ एमएससी एंथ्रोपोलोजी, मास्टर्स पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन), एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नॉलाजी, एमए अंग्रेजी दूसरी पाली : एलएलएम
13 मई
पहली पाली : एमकॉम कॉमर्स, मास्टर्स ऑफ विजुअल आर्ट्स दूसरी पाली : एमए इकोनॉमिक्स, मास्टर्स पब्लिक हेल्थ, एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी 14 मई
पहली पाली : बी लिब, एम लिब, एमए एजूकेशन, एमआइएच/ कंपोजिट हिस्ट्री/वेस्टर्न हिस्ट्री/ एमएससी केमिस्ट्री फारमासिटिकल केमिस्ट्री एमए ह्यूमन कॉनशियसनेस एंड योगिक साइंसेज दूसरी पाली : एमए पॉलीटिकल साइंस, एमएससी बायोटेक्नॉलाजी, एमए /एमएससी स्टेटिसटिक्स, बायोस्टेटिसटिक्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















