लखनऊ में किसान पथ पर स्लीपर बस पलटी, एक महिला की मौत, 12 घायल
Lucknow Bus Accident: ये हादसा लखनऊ के किसानपथ पर दुलारमऊ के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
Lucknow Bus Accident: राजधानी लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर आज शाम को उस वक्त चीख पुकार मच गई जब बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अचानक से पलट गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 10-12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.
यात्रियों से भरी बस में ये हादसा लखनऊ के किसानपथ पर दुलारमऊ के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस दौरान अफ़रा-तफरी का माहौल देखने को मिला. इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
थाना गोसाईगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में #ADCPSouth द्वारा दी गयी बाइट ।@Uppolice pic.twitter.com/lVSIITurEd
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) October 4, 2024
बेक़ाबू होकर स्लीपर बस पलटी
जानकारी के मुताबिक यूपी 40 नंबर की प्राइवेट बस शाम 4:30 बजे करीब चार दर्जन सवारी लेकर बहराइच से दिल्ली के लिए निकली थी और लखनऊ के किसान पथ पर चढ़ने के बाद दुलारमऊ के करीब वो अचानक से बेकाबू हो कर पलट गई. इसके बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घायलों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
सूचना मिलते ही सुशांत गोल सिटी और पीजीआई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के भीतर से लोगों को निकालने का प्रयास किया. इस घटना में एक यात्री की मौत की सूचना है वहीं पुलिस लोगों के रेस्क्यू में जुटी है. पुलिस ने घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा है. शुरुआती तौर पर बस के टायर फटने से हादसा होने के बात निकाल के सामने आ रही है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
अमेठी हत्याकांड: दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था आरोपी चंदन, पुलिस ने पैर में मारी गोली