अब बर्थ डे पार्टी हो या प्री वेडिंग शूट, मेट्रो में मनाए जश्न, जानें कितना करना होगा खर्चा
Lucknow Metro: यात्री अपने जश्न को मेट्रो के कोच में मनाने के लिए 15 दिन पहले बुक करें, ताकि सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो सकें. इसके लिए ईमेल: Upmrclpress@upmrcl.co.in पर संपर्क करना होगा.

UP News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आई है. UPMRC ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल के अंदर और स्टेशन परिसर में अब यात्री जन्मदिन, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं. यूपी मेट्रो में सफर के अलावा अब पार्टी भी हो सकेंगी.
UPMRC की तरफ से जारी हुए प्रेस रिलीज के अनुसार बर्थडे, किटी पार्टी और प्री वेडिंग शूट जैसे कार्यक्रमों के लिए यात्री मेट्रो कोच बुक कर सकेंगे. पार्टी आयोजित करने के लिए मेट्रो कोच की बुकिंग कम से कम 15 दिन पहले करनी होगी और पार्टी के लिए बुक किए गए कोच में अधिकतम 20 लोग ही आ सकते हैं.
10 दिन पहले करवानी होगी बुकिंग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इवेंट की तारीख से कम से कम 10 दिन पहले बुकिंग करवानी होगी. बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए ईमेल: Upmrclpress@upmrcl.co.in पर संपर्क किया जा सकता है. इसकी फीस 500 रुपये तय की गई है, इवेंट के हिसाब से ये बढ़ भी सकता है.
अधिकतम यात्रियों की संख्या रहेगी 20
UPMRC के अनुसार एक कोच की बुकिंग के लिए 5000 हजार रुपये का चार्ज देना होगा. इसके साथ ही 10 हजार रुपये की सिक्योरिटी फीस देनी होगी जो आपको वापस मिल जाएगी. अधिकतम यात्रियों की संख्या 20 रहेगी, इस पार्टी का समय 4 घंटे रहेगा. इसके अलावा अलग अधिक समय लगता है तो 2 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चार्च देना होगा. वहीं एक कोच की एक तरफ की मूविंग ट्रिप करते हैं तो इसके लिए आपको 10 हजार का चार्ज और राउंड ट्रिप करते हैं तो 17500 का चार्च देना होगा.
नुकसान होने पर सिक्योरिटी फीस से काट लिया जाएगा पैसा
प्री और पोस्ट वेडिंग शूट के लिए यदि आवेदक ठहरी हुई ट्रेन और चलती ट्रेन दोनों के अंदर शूट करना चाहता है, तो पॉलिसी के अनुसार अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा. बुकिंग और सिक्योरिटी फीस का भुगतान बुकिंग के समय करना होगा. यदि सजावट की आवश्यकता है, तो आवेदक को आवश्यक व्यवस्था स्वयं करनी होगी और सजावट का खर्च वहन करना होगा. मेट्रो के अंदर स्प्रे या मोमबत्ती/माचिस का उपयोग सख्त वर्जित है. यदि इस दौरान UPMRCL संपत्ति का कोई नुकसान होता है तो सिक्योरिटी फीस से पैसा काट लिया जाएगा. इसके लिए ठहरी और चलती ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेगी.
महाकुंभ में आस्था के साथ सेहत का भी ध्यान रख रही योगी सरकार, 24 घंटे मुफ्त डायलिसिस सेवा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















