Lucknow News: पहचान छिपाकर नाबालिग लड़की से दोस्ती, मुस्लिम युवक पर भगाने का शक, केस दर्ज
Lucknow News: भाई ने बताया कि बहन आज तक मोहनलालगंज से लखनऊ नहीं गई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी और लड़की को इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर तलाश कर रही है.

UP News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मोहनलालगंज की नाबालिग लड़की 17 सितंबर से गायब है. तलाश के बावजूद बेटी का पता नहीं चलने पर परिजन परेशान हैं. भाई ने बताया कि खोजबीन में बहन के बैग से इस्लाम की किताबें और मुस्लिम युवक का नाम सामने आया. लापता होने से पहले बहन छुपकर वजू से नमाज पढ़ती थी. जानकारी के अनुसार बाराबंकी निवासी लड़के ने अमन नाम बताया था. रिश्तेदारी में लड़का लखनऊ आया था. रिश्तेदार का घर लड़की के घर के पास होने की वजह से दोनों में दोस्ती हो गई. परिजनों को आशंका है कि लड़के ने लड़की को भगाया है.
17 सितंबर से गायब लड़की का अबतक नहीं चला पता
भाई ने बताया कि बहन को एक बार नमाज पढ़ने पर खूब डांटा था. बहन ने दोबारा नमाज नहीं पढ़ने की बात कही. उसने बताया कि बहन आज तक मोहनलालगंज से लखनऊ नहीं गई और अब पता चला है कि शहर से बाहर जा चुकी है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी और लड़की को ढूंढ रही है. इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दोनों की लोकेशन का पता चला है. अमन की लोकेशन कोलकाता और लड़की की दूसरी लोकेशन मिल रही है.
बाराबंकी के मुस्लिम यवक पर भगाने का जताया संदेह
पुलिस टीम बनाकर लड़की को ढूंढने में लगी है. मामले की विवेचना के दौरान अमन की पुलिस से बातचीत हुई. अमन ने पुलिस को बताया कि नमाज पढ़ते पकड़े जाने पर लड़की ने साथ चलने की जिद की थी लेकिन उसने मना कर दिया था. एबीपी लाइव से बातचीत में लड़की के भाई ने बताया कि बहन आज तक मोहनलालगंज से बाहर नहीं गई है. संदेह के घेर में आए लड़के तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है. बहन को ढूंढने भाई के साथ पुलिस निकल चुकी है. बेटी की गुमशदगी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















