JPNIC Controversy: सपा नेता राम गोपाल यादव बोले- 'बहुत ही घटिया हरकत, सचिव भी डरे हुए, कुछ नहीं बोल रहे'
Lucknow JPNIC Controversy: लखनऊ में जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है.
Lucknow JPNIC Controversy: जय प्रकाश नारायण की जयंती पर शुक्रवार को लखनऊ सियासी अखाड़ा बन गया है. यहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. जबकि सूत्रों की माने तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. इस पूरी घटना पर सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है.
राम गोपाल यादव ने कहा, 'इन्होंने पिछले साल भी रोका था, उस वक्त अखिलेश जी को फांद कर जाना पड़ा था. उस वक्त भी लोगों के मन में सवाल आया था कि ऐसी क्या बात है कि माल्यार्पण करने से रोका जा रहा है. इस बार इन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा घर घेर लिया है. यह क्षुब्ध मानसिकता है. जय प्रकाश जैसा व्यक्तित्व युगों में एक बार पैदा होता है.'
सपा नेता ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार की उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण न करने देना बहुत ही घटिया हरकत है. ये केवल जयप्रकाश नाराय़ण का नहीं बल्कि सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. पिछले साल भी इन्होंने ऐसा ही किया था. विनाश काले विपरीत बुद्धि. उत्तर प्रदेश सरकार उसी तरफ जा रही है. यूपी के सचिव भी डर के कारण कुछ नहीं बोल रहे हैं.'
JPNIC जाने को तैयार अखिलेश यादव होंगे हाउस अरेस्ट? RAF तैनात, सपा कार्यकर्ता पहुंचे
कोई गड़बड़ी है- सपा नेता
वहीं यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, 'जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है. इसलिए आज उनकी जयंती पर हम प्रतिपक्ष उनका सम्मान करने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं. पिछली बार भी उन्हें(अखिलेश यादव) रोका गया था लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां गए और माल्यार्पण किया फिर चले आए.'
प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि केवल माल्यार्पण करने से कौन सा पहाड़ टूट जाता है? या तो उस संस्थान(JPNIC) में कोई गड़बड़ी है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है और ये गड़बड़ उजागर न हो इसलिए ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई करके उन्हें(अखिलेश यादव) जाने से रोका जा रहा है.'