Video: 'मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर...', जनता दरबार में पहुंची बच्ची ने सीएम योगी से की भावुक अपील
UP News: कानपुर की एक महिला ने जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी बच्ची की एडमिशन की गुहार लगाई, जिसके बाद सीएम योगी ने बच्ची के दाखिले के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों और माफियाओं के लिए जितने सख्त हैं, पीड़िता और फरियादियों के लिए उतने ही नरम हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर सरल स्वभाव देखने को मिला है, लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होने बड़ी ही सहजता से लोगों की समस्याओं को सुना है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में कानपुर से आई एक महिला ने अपनी बेटी के एडमिशन को लेकर आ रही समस्याओं का जिक्र सीएम योगी आदित्यनाथ से किया. साथ ही उनसे मदद करने की मांग की. इसके बाद सीएम योगी ने तत्काल बच्ची के एडमिशन का भरोसा महिला को दिलाया. साथ बच्ची के दाखिले के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
डॉक्टर बनना चाहती है मायरा
दरअसल, राजधानी लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी माँ के साथ कानपुर की नन्ही मायरा ने भेंट की. मायरा ने मासूमियत भरे शब्दों में कहा कि "मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं." इसके बाद सीएम योगी ने बच्ची की बात सुनते ही तुरंत अधिकारियों को उसके एडमिशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से अपनी माँ के साथ कानपुर की नन्हीं मायरा ने भेंट की।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 1, 2025
मायरा ने मासूमियत भरे शब्दों में कहा कि "मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।"
महाराज जी ने बच्ची की बात सुनते… pic.twitter.com/b5ek3dH1c6
सीएम योगी के सरल स्वभाव ने छुआ दिल
सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट में वीडियो शेयर की गई है जिसमें योगी आदित्यनाथ का सरल स्वभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. योगी आदित्यनाथ खुद फरियादी के पास पहुंचते हैं और उनकी समस्या ध्यान से सुनते हैं. योगी आदित्यनाथ बड़े लाड़-प्यार से बच्ची से बातचीत करते हैं, साथ बच्ची को चॉकलेट भी गिफ्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बीते दिनों इसी तरह का एक मामला सामने आया था, स्कूल प्रशासन ने आपत्ति जताते हुए बच्ची का एडमिशन करने से इनकार कर दिया था. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बच्ची को स्कूल में एडमिशन दे दिया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















