Video: बाइक पर रोमांस! पुलिसवालों ने भी रील बनाकर लिए मजे! 54000 रुपए का चालान भी काटा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर फिल्मी स्टाइल में रोमांस कर रहे हैं, लेकिन ये रोमांस उनको बहुत महंगा पड़ गया. जनिए पूरे मामले के बारे में.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल चलती बाइक पर एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उत्तर प्रदेश की नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए युवक पर भारी-भरकम चालान भी लगाया है.
दोनों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई
वीडियो की शुरुआत में एक युवक और एक लड़की को बाइक पर सवार देखा जा सकता है. युवक सफेद शर्ट और काली पैंट पहने हुए है, जबकि लड़की युवक की बाइक की टंकी पर बैठी है और युवक को गले लगाया हुआ है. ऐसा करते हुए दोनों में से किसी को भी थोड़ी भी शर्म नहीं आई. यह दृश्य लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और यह साफ है कि दोनों ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दोनों को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि मानो दोनों अपने आपको किसी फिल्म के सुपरस्टार समझ रहे हैं.
Action-Reaction kinda Kalesh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 24, 2025
pic.twitter.com/TDndmTk4vp
बाइक पर रोमांस करने की कीमत 53,500 पड़ी
इस वीडियो को देखने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तुंरत कार्रवाई की और युवक पर कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि युवक ने न सिर्फ सड़क नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि अपनी और लड़की की जान को भी जोखिम में डाला. पुलिस ने युवक पर लगाए गए चालान में कई धाराओं का उल्लेख किया, जिसमें खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के राइडिंग और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन शामिल है. चालान की राशि 53,500 रुपये तय की गई, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए एक भारी जुर्माना है. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी दोनों पर गुस्सा जाहिर किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















