एक्सप्लोरर
देवबंद: स्क्रैप के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, तीन लाख का नुकसान
देवबंद के स्क्रैप के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. गोदाम मालिक ने बताया कि इस अग्निकांड में तीन लाख का नुकसान हुआ है.

सहारनपुर, बलराम पांडेय: देवबंद के स्क्रैप के गोदाम में आग का ताडंव देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों और नगरपालिका के दो पानी के टैंकों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
बता दें कि देवबंद के मोहल्ला कुटी रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक स्क्रैप के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उस वक्त केवल एक ही गाड़ी होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके चलते पास से बह रहे नाले से फायर कर्मियों ने पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली.

इसके बाद नगरपालिका से दो पानी के टैंक मंगवाए गए, जिनसे लोगों ने बाल्टी भर-भरकर आग पर फेंकना शुरू कर दिया. उसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो जिला सहारनपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाई गईं. तीन गाड़ियों ने और दो नगरपालिका टैंक ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गोदाम के मालिक ने बताया कि गोदाम के ऊपर से पड़ोसी के यहां विद्युत तार जा रहा था, जिसे शॉर्ट सर्किट होने से स्क्रैप में आग पकड़ ली, जिससे लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























