Lok Sabha Election 2024: अमेठी में कांग्रेस नेताओं ने थामा BJP का दामन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिलाई सदस्यता
Amethi Lok Sabha Election: अमेठी में स्मृति ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं से पल्ला झाड़ रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी के साथ कोई क्यों जुड़ना चाहेगा.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बीच अमेठी में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीजेपी में शामिल हो गये. उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम विशेश्वरगंज बाजार स्थित काली मंदिर मैदान में हुआ. सांसद ने बहुप्रतीक्षित 15 किलोमीटर लंबी अमेठी किठावर मार्ग का शिलान्यास भी किया.
अमेठी में कांग्रेस को जोर का झटका
शिलान्यास कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेठी नहीं पूरा राष्ट्र विकास के नए शिखर को छूने के लिए तैयार है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन फिर से सरकार बनाएगी. अबकी बार जनता सामने से 400 पार कह रही है. सांसद स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेठी नामदार और कामदार के बीच काम का फर्क राष्ट्र के सामने पेश कर सकता है.
स्मृति ईरानी ने दावा किया कि अमेठी के 10862 परिवारों को जीवन में पहली बार घर मिला. 2 लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया गया. 3 लाख 500 किसानों के खाते में 6000 रुपये आए. 3 लाख 50 हजार परिवारों को नल से जल मिल रहा है. मेडिकल कॉलेज की सौगात भी 5 वर्षों में अमेठी की जनता को मिली. स्मृति ईरानी ने कहा कि कामदार मोदी 5 वर्षों में इतना काम कर सकते थे तो केंद्र और प्रदेश की सत्ता में वर्षों से रहने वालों ने जानबूझकर अमेठी में विकास नहीं किया.
सांसद स्मृति ईरानी ने बोला हमला
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड जाकर अमेठी की जनता का अपमान किया. अमेठी को इमोशन के आधार पर छला गया. आज अमेठी की जनता पूछ रही है कि अगर स्मृति ईरानी 5 वर्षों में इतना काम कर सकती हैं तो राहुल गांधी ने अमेठी को विकास से वंचित क्यों रखा. पिछले लोकसभा चुनाव में चार विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त हुई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार जनता के आक्रोश को दर्शाता है. आज हम जनता से विनम्र आग्रह करते हैं कि लोकतंत्र का सबसे बडा महापर्व है. देश भर में एक बार फिर आवाज उठी है.
एक बार फिर अमेठी से कमल मोदी सरकार को सुसज्जित करेगा. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं से पल्ला झाड़ रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी के साथ कोई क्यों जुड़ेगा. जब अमेठी को सबसे ज्यादा जरूरत थी, संकट के समय में भी राहुल गांधी सामने नहीं आए. अभी हाल ही में न्याय यात्रा लेकर अमेठी आने वाले राहुल गांधी कार्यालय तक नहीं गए. बता दें कि सांसद स्मृति ईरानी की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश्वर सिंह, बाजार शुकुल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दद्दन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने बीजेपी का दामन थाम लिया. अमेठी में पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























