UP Lok Sabha Election 2024: राजनीति छोड़ रहे हैं वीके सिंह? कहा- एक कठिन निर्णय लिया है
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट का इंतजार है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.

UP Lok Sabha Chunav 2024 उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने आगामी आम चुनाव लड़ने से मना कर दिया है . सोशल मीडिया साइट एक्स पर सिंह ने इस आशय की जानकारी दी. हालांकि इस पोस्ट के जरिए पूर्व सेना प्रमुख काफी भावुक लगे. उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी बड़े नेता का नाम भी नहीं लिखा है.
सिंह ने लिखा- मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है. पिछले 10 वर्षों से, मैंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. इस यात्रा में, देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूँ. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है.
गाजियाबाद सांसद ने लिखा- इन भावनाओं के साथ, मैंने एक कठिन, परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूँ, जहाँ अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं.
नए रूप में जारी रखूंगा सेवा- वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिखा- इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यावाद देता हूँ. आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आगे भी, मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में.
इससे पहले रविवार को ही कानपुर से सांसद और बीजेपी नेता सत्यदेव पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को चिट्ठी लिखकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. संगठन अगर उन्हें कोई और जिम्मेदारी देता है तो वह उसका निर्वहन करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















