UP Politics: नाराजगी की खबरों के बीच संजय निषाद के इस ऐलान से BJP ने ली राहत की सांस, जानें- क्या कहा?
UP Politics: नाराजगी की खबरों के बीच संजय निषाद के इस ऐलान से BJP ने ली राहत की सांस, जानें- क्या कहा?

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के आज हो रहे ऐलान को लेकर कहा है कि उनकी पार्टी वा पीएम मोदी की अगुवाई वाला एनडीए का गठबंधन इसका स्वागत कर रहा है और चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. संजय निषाद का कहना है कि एनडीए का गठबंधन इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा और रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगा.
उनके मुताबिक विपक्षी INDIA गठबंधन जहां बिखरा हुआ है और आपस में ही सिर फुटौवल कर रहा है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में एनडीए का गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की तैयारी में है. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर सियासी निशाना साधते हुए कहा है कि उनका पीड़ीए का नारा झूठा है, क्योंकि जिस एनडीए गठबंधन में उत्तर प्रदेश में संजय निषाद - ओमप्रकाश राजभर और आशीष पटेल जैसे पिछड़ों के नेता हैं, असली PDA वही है.
चुनाव तो लोकतंत्र में उत्सव -संजय निषाद
संजय निषाद का कहना है कि चुनाव तो लोकतंत्र में उत्सव की तरह होता है. हमारे गठबंधन ने पूरे 5 साल जनता के हित में काम किया है, इसलिए हम चुनावी इम्तिहान में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने दावा किया है कि यूपी में इस बार एनडीए गठबंधन सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उनके मुताबिक पिछले चुनाव में हमने विपक्ष को हाफ कर दिया था, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी को भी पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा.
संजय निषाद शनिवार प्रयागराज के एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह कौशांबी में निषादराज की जयंती पर होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और यूपी की सरकारों ने निषाद राज के वंशजों को उचित सम्मान और अधिकार दिलाने का काम किया है. उन्होंने CAA को लेकर किए जा रहे विवाद को भी गलत बताया है और कहा है कि जिनके पूर्वजों ने देश की आजादी में योगदान दिया था उन्हें नागरिकता मिलनी ही चाहिए.
Source: IOCL























