Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य को चंद्रशेखर ने दिया समर्थन, कुशीनगर सीट पर दिलचस्प मुकाबला?
UP Lok Sabha Election 2024: कुशीनगर लोकसभा सीट पर आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन देने का ऐलान किया है. जिस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है.

UP Lok Sabha Chunav 2024: कुशीनगर लोकसभा सीट के सियासी संग्राम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का समर्थन मिला है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन देने का ऐलान किया है. आजाद समाज पार्टी से समर्थन मिलने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आजाद समाज पार्टी से समर्थन मिलने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का आभार जताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि, "आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी का कुशीनगर लोकसभा 65 से अपना समर्थन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी यानी मुझे दिया. जिसके लिए एडवोकेट चंद्रशेखर भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद."
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी का कुशीनगर लोकसभा 65 से अपना समर्थन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी यानी मुझे दिया। जिसके लिए एडवोकेट चंद्रशेखर भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद।@SwamiPMaurya @BhimArmyChief… pic.twitter.com/DlFapX6ODK
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) May 18, 2024
आसपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन
गौरतलब है कि कुशीनगर में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में वोट देने की अपील की है. उन्होंने एक पत्र लिखकर अपने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों से स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट देने की अपील की और उनके लिए चुनाव प्रचार में तन-मन-धन से जुटने को कहा है.
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने समर्थन पत्र जारी करते हुए कहा-"आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा बहुजन हिताय-बहुजन सुस्वाय को मजबूती प्रदान करने हेतु लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद की कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र-65 से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- माननीय स्वामी प्रसाद मोर्य को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का समर्थन किया जाता हैं. अतः गोरखपुर मंडल के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की जाती है कि माननीय स्वामी प्रसाद मोर्य को जिताने में तन-मन-धन का सहयोग करें."
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से इस्तीफा देकर खुद की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाई थी. स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि उन्होंने बाकी सीटों पर इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया है. वहीं चंद्रशेखर आजाद भी सपा के साथ थे. खतौली और रामपुर उपचुनाव में उन्होंने खुलकर सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. आपको बता दें कि कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डायनासोर से की कांग्रेस की तुलना, सपा पर भी कसा तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















