फिरोजाबाद: सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मजदूर की दर्दनाक मौत
यूपी के फिरोजाबाद में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. इसी के चलते सरकारी डाकखाने के पास खुदाई के दौरान हादसा हो गया. यहां पर एक मजदूर मिट्टी का ढेर पर बैठा था, अचानक यह भरभरा कर ढह गया.

फिरोजाबाद. फिरोजाबाद के सुहाग नगर में सीवर लाइन डालने के लिये की जा रही खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर दब गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा 15 फुट गहरी खुदाई की जा रही थी.
नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा ठेकेदार के द्वारा सुहाग नगर सेक्टर-2 में सरकारी डाक खाने के सामने सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई चल रही थी, वहां इंजीनियर भी मौजूद थे, जेसीबी मशीन द्वारा 15 फीट का गहरा गड्ढा खोद दिया गया था. तभी ऊपर गड्ढे के सहारे बैठा एक मजदूर शिवराम गड्ढे में गिर गया. तभी जेसीबी मशीनों और मजदूरों द्वारा उसे निकाला गया लेकिन मिट्टी के अंदर दबने से उसके काफी चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लेकिन एक उम्मीद को लेकर उसे सरकारी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मजदूर की मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मजदूर शिवराम ठेकेदारी पर ही काम करता था.
मृतक मजदूर के बेटे सूरज ने बताया कि सुहाग नगर डाकखाने के पास सीवर लाइन डालने का काम चल रहा था, वहीं, मेरे पिताजी काम कर रहे थे तभी वह मिट्टी में दब गए और उनकी मौत हो गई, वह ठेकेदारी पर काम करते थे.
वहीं, सरकारी ड्रॉमा सेंटर के डॉक्टर शैलेंद्र यादव ने बताया कि यहां एक मजदूर शिवराम को लाया गया जो कि मृत अवस्था में लाया गया था. पहले ही उसकी मौत हो चुकी था.
ये भी पढ़ें.
डीजल में उलझा रहा अस्पताल, नहीं पहुंची एंबुलेंस, सड़क पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म
दिल्ली से पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ का सामने आया लखनऊ कनेक्शन, हिरासत में रिश्तेदार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























