Kushinagar News: पुश्तैनी जमीन पर पानी टंकी बनाने का विरोध, पेड़ पर चढ़े बुजुर्ग को एसडीएम ने मनाकर नीचे उतरवाया
UP News: राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की पैमाइश भी कर ली थी. कब्जेदार सहदेव पुत्र हरिहंगी का दावा था कि जमीन पुश्तैनी है. निर्माण कार्य का बढ़ता दबाव देख उन्होंने पेड़ पर उपवास करने का फैसला किया.

UP News: कुशीनगर में एबीपी लाइव की खबर का बड़ा असर हुआ है. हरकत में आए अधिकारियों ने पेड़ पर चढ़े बुजुर्ग की पांच दिनों बाद मांग मान ली. बुजुर्ग सहदेव पांच दिनों से पेड़ की डालियों पर भूखे प्यासे बैठे थे. मांग पूरी होने के बाद बुजुर्ग पेड़ से उतर गए. सही सलामत उतरने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. पुश्तैनी जमीन पर प्रस्तावित पानी टंकी के निर्माण कार्य की बुजुर्ग ने आपत्ति जताई थी. मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गांव रामनगर का है. नवीन परती भूमि पर पानी टंकी का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्तावित था.
बुजुर्ग को समझा बुझाकर पेड़ से नीचे उतारा गया
राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की पैमाइश भी कर ली थी. कब्जेदार सहदेव पुत्र हरिहंगी का दावा था कि जमीन पुश्तैनी है. उन्होंने जमीन पर स्थाई घर होने का हवाला देकर विभागीय अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि पानी टंकी का निर्माण होने से परिवार को बेघर होना पड़ेगा. न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया. आरोप है कि स्टे ऑर्डर होने के बावजूद जमीन पर पानी टंकी बनाए जाने का ग्राम प्रधान दबाव बना रहे थे.
पुश्तैनी जमीन पर पानी टंकी निर्माण का विरोध
नाराज बुजुर्ग फंदा और कीटनाशक की बोतल के साथ पेड़ पर चढ़ गए. उन्होंने धमकी दी कि निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर खुदकुशी कर लेगा. बुजुर्ग की धमकी से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. गुरुवार को खड्डा एसडीएम आशुतोष कुमार, तहसीलदार महेश कुमार, सीओ संदीप वर्मा, एसओ अजय पटेल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पेड़ की डालियों पर बैठे बुजुर्ग सहदेव की मांग पूरी होने का लिखित में आश्वासन दिया. पुश्तैनी जमीन पर पानी टंकी का प्रस्ताव रद्द होने के बाद बुजुर्ग पेड़ से उतर गए. भूख प्यास की वजह से बुजुर्ग की हालत खराब हो गई थी. पेड़ से नीचे उतरने के बाद बुजुर्ग को सीएचसी तुर्कहा भिजवाया गया. तहसीलदार महेश कुमार ने बताया कि सहदेव को समझा बुझाकर नीचे उतारा गया है. उनको मांग पूरी होने का लिखित आश्वासन भी दिया गया है.
WATCH: 'मेरी बेटी को मार डाला, न्याय दो..', सीएम योगी की सभा में न्याय की गुहार लगाने लगीं मां-बेटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























