कुशीनगर में मुस्लिम महिला का दुपट्टा खींचने वाला 6 घंटे में गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगी माफी
UP News: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. छेड़खानी या किसी भी तरह की अभद्र हरकत करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

कुशीनगर में छात्राओं और महिलाओं से अभद्र टिप्पणी और छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं है. पुलिस का छात्राओं महिलाओं से से छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. कप्तानगंज पुलिस ने रात में शिकायत मिलने के बाद 6 घंटे के भीतर अफरोज नामक शोहदे को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस को गिरफ्त में आने के बाद अफरोज नामक शोहदा हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा.अफरोज ने एक मुस्लिम महिला से अश्लील हरकत करते हुए उसका दुप्पटा खींचा था. पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया है कि महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.
पुलिस ने तीन टीमों का किया था गठन
कप्तानगंज नगर के रहने वाले जफरुद्दीन सिद्दिकी नामक व्यक्ति ने कप्तानगंज थाने पर पहुंचकर एक युवक पर उनकी लड़की को सरेराह छेड़खानी करने और दुपट्टा खींचने की शिकायत की थी. पुलिस ने तत्काल तीन टीमों का गठन करके छेड़खानी करने वाले युवक को खोजना शुरू किया.
6 घंटे में दबोचा गया आरोपी
पुलिस ने छेड़खानी करने वाले युवक की पहचान करने के बाद 6 घंटे के भीतर अफरोज़ अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी अफरोज़ अंसारी पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगा. पुलिस के सामने ही शोहदा अफरोज पीड़ित महिला और उसके परिजनों से भी कान पकड़कर माफी लगने लगा.
एसपी ने मनचलों को दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. छेड़खानी या किसी भी तरह की अभद्र हरकत करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. शिकायत मिलने के 6 घंटे के भीतर आरोपी अफरोज को गिरफ्तार किया गया है. महिलाओं से छेड़खानी या अश्लील हरकत करने वालों की पकड़कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्यो बोले सपा सांसद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















