कुशीनगर के डोल मेले में भगवान शिव का किरदार निभा रहा युवक अचानक मंच से गिरा, मौके पर हुई मौत
Kushinagar में हर साल ऐतिहासिक महावीरी डोल मेले की झांकी में युवक भगवान शिव का किरदार निभा रहा था. मेले में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी, तभी अचानक वो मंच से गिर गया और उसकी मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ऐतिहासिक महावीरी डोल मेले में बुधवार को देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां डोल मेले में निकली झांकी के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे 25 साल के युवक की अचानक मौत हो गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते युवक अचानक मंच पर गिर पड़ा.
कुशीनगर के तमकुहीराज नगर में हर साल महावीरी डोल मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. बुधवार को भी मेले में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान अखाड़ा नम्बर 1 धुरिया इमिलिया थाना सेवरही से आए दल द्वारा भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत की जा रही थी.
स्टेज पर अचानक गिर गया युवक
झांकी में कई गाड़ियों पर बड़े-बड़े डीजे लगे थे, जिन पर तेज आवाज में गाने चलाए जा रहे थे. डीजे की धुन पर भगवान शंकर बने कई कलाकार झांकी प्रस्तुत कर रहे थे. इसी दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहा 25 साल युवक रामबहल कश्यप अचानक ही स्टेज पर गिर पड़ा.
युवक जब स्टेज पर गिरा तो पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए लेकिन, जब वो नहीं उठा तो लोग उसके पास पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की. लेकिन रामबहल बेहोशी की हालत में थी, जिसे बाद आयोजकों और प्रशासन ने आनन-फानन में उसे सीएचसी अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
अस्पताल पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. रामबहल की मौत के बाद पूरे मेले का माहौल गमगीन हो गया. इसके बाद डोल मेले की झांकियां भी रोक दी गईं और फिर किसी तरह डोल मेले को भी संपन्न कर दिया गया.
सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को अस्पताल भर्ती कराया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा.
UP में बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, मानी सरकार की गलती, कहा- गलतियों से सबक लेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















