यूपी में 'मिशन-27' के लिए किसे समर्थन देंगे राजा भैया? कुंडा विधायक ने गठबंधन पर दिया बड़ा संकेत
Raja Bhaiya on Alliance: महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बात करते हुए राजा भैया ने कहा मेला प्रबंधन की बात की जाए तो कई कुंभ हमने देखे, माघ मेला हर साल लगता है. यह सही बात है कि इतनी भीड़ कभी नहीं देखी.

UP News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह इस समय महाकुंभ में अपना टेंट लगाकर डेरा डाले हुए हैं. यहां पर वह लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. इसी बीच कुंडा विधायक राजा भैया ने यूपी में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा इशारा दिया है. राजा भैया ने यूपी तक से बात करते हुए अपनी पार्टी के गठबंधन को लेकर साफ संकेत दे दिया है.
राजा भैया से जब साल 2027 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी दल से गठबंधन की हमारी बात नहीं हुई है. किसी भी नेता से आप पूछेंगे तो वह यही कहेगा कि हमारी पार्टी अधिक से अधिक सीटें जीते, ऐसा ही हमारा प्रयास है और इसी तरफ हमारी पार्टी भी है कि अधिक से अधिक सीटें जीतें. रही बात गठबंधन की तो किसी भी पार्टी या किसी नेता से हमारी बात नहीं हुई है लेकिन विचारों की कीमत पर समझौता नहीं होगा. बाकी समय के ऊपर निर्भर है कि किससे समझौता होगा किससे नहीं.
महाकुंभ भगदड़ पर क्या बोले राजा भैया
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बात करते हुए राजा भैया ने कहा अगर मेला प्रबंधन की बात की जाए तो कई कुंभ हमने देखे और माघ मेला हर साल लगता है. यह सही बात है कि इतनी भीड़ हमने कभी नहीं देखी. इस महाकुंभ में जिसने भी मौनी अमावस्या की भीड़ देखी है उसने अपने जीवन में इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी. प्रबंधन की बात की जाए तो सफाईकर्मी से लेकर अधिकारी तक ने मेहनत की है. जो लोग मरे हैं उनके प्रति सभी को दुख है, जो लोग महाकुंभ में नहीं थे उन्हें भी और जो थी उन्हें भी.
महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़ों को जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बताया गलत, कहा- इससे ज्यादा लोग...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























