Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, 'राम भक्तों के लिए गर्व का पल'
Ram Mandir News: 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दे दी है. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर उपमुख्यमंत्री का बयान आया है.

UP Politics: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को गर्व का पल करार दिया है. साथ ही उन्होंने विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद राम मंदिर निर्माण की बाधाएं दूर हुईं. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भगवान राम को काल्पनिक बताया गया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य दलों को अब जवाब मिल गया है. 22 जनवरी 2024 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्योते को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की तारीख सुनकर बहुत खुशी हो रही है.
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लाखों राम भक्तों के लिए 22 जनवरी गौरव की तिथि हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या आने की सहमति जताई है. केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक पीएम मोदी का अयोध्या दौरा राम भक्तों को उत्साहित करने वाला है. उन्होंने कहा कि 500 साल बाद रामलला सम्मान के साथ विराजमान होने जा रहे हैं. आक्रांताओं ने ढांचा ढहाया था. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर के विरोधियों को 22 जनवरी की तारीख एक जवाब है.
22 जनवरी को रामलला का होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिलने को गर्व का पल बताया है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनना सौभाग्य है. 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है. बुधवार की शाम पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों में चंपत राय, नृपेन्द्र मिश्रा, गोविद गिरी समेत चार लोग शामिल रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















