'पाकिस्तान का गुलामी वाला चश्मा और चीन की झूठ...', केशव प्रसाद मौर्य की राहुल गांधी को नसीहत
UP News: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अब देश गुलाम मानसिकता नहीं, राष्ट्रवादी नेतृत्व चाहता है. भारत अब सिर्फ देखता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष के बयानों पर पलटवार करने से कभी नहीं चूकते हैं और यही वजह है कि डिप्टी सीएम अपने बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं. अब हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए एक सलाह दी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"कांग्रेस और राहुल गांधी को चाहिए कि पाकिस्तान का गुलामी वाला चश्मा और चीन की झूठी सुनने की मशीन फेंक दे! देश को दुश्मनों की नजर से देखना बंद करो, वरना भारत की जनता आइना दिखाना जानती है. राजस्थान की वीर जमीन पर PM मोदी की गूंज और लहराता जनसागर बता रहा है, अब देश गुलाम मानसिकता नहीं, राष्ट्रवादी नेतृत्व चाहता है. भारत अब सिर्फ देखता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है!जय हिंद!"
पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को किया था संबोधित
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा को लेकर दिया गया है. राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया जब सिंदूर, ‘बारूद’ बन जाता है तब नतीजा क्या होता है.
क्या बोले राहुल गांधी
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की इस जनसभा के भाषणों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर पीएम मोदी से सवाल पूछे. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-"मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए: 1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? 2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? 3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!"
2027 में बीजेपी की कितनी आएंगी सीट सपा चीफ अखिलेश यादव ने कर दी भविष्यवाणी-2948892
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















