सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, घायलों कोअस्पताल में कराया गया भर्ती
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हरिद्वार, एबीपी गंगा। डाक कांवड़ के वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सिडकुल थानाक्षेत्र में रविवार देर रात हुआ। हादसे के बाद डाक कांवड़ यात्री वाहन समेत फरार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार थाना सिडकुल क्षेत्र के खाला टीरा व हजाराग्रंट के बीच देर रात डाक कांवड़ वाहन ने बाइक सवार चार युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त अरुण (30) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम हरिपुर टोंगिया और नीरज (23) पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम हजारा टोगियां थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई है। जबकि घायल सोपिंद्र पुत्र प्रेम सिंह और संजीत पुत्र धर्मपाल निवासी टोंगिया गांव सिडकुल हरिद्वार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Source: IOCL























