UP: झगड़े के बाद पत्नी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या, शव को खेत में फेंका, थाने में किया सरेंडर
Kasganj Murder: गांववालों का कहना है कि आरोपी पति शराब पीने का आदी था, जिसे लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. बुधवार को भी दोनों बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं जहां पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति का इतना गुस्सा आया कि उनसे साड़ी से उसके गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने पत्नी के शव को खेत में फेंक दिया. लेकिन कुछ देर बाद ही वो पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर किया.
ये घटना कासगंज जिले के सहावर थात्रा क्षेत्र की बताई जा रही हैं, यहां के नगला भम्मा गांव में सोनू उर्फ गया प्रसाद अपनी 28 साल की पत्नी कंचन के साथ रहता था. बुधवार को कथित तौर पर उसका किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों का झगड़ा बढ़ गया.
झगड़े के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या
इस झगड़े के दौरान पति का गुस्सा इतना हाई हुआ कि वो बुरी तरह बौखला गया और उसने पत्नी की साड़ी से ही उसका गला घोंट दिया. पत्नी अपनी जान बचाने के लिए तड़पती रही लेकिन, उसका दिल नहीं पसीजा और जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया तब तक उसे छोड़ा नहीं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी पति ने पुलिस की आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा 112 पर फोन किया और सूचना दी कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई शुरू ही की थी कि अगले दिन गुरुवार को वो ख़ुद थाने पहुंच गया और उसने पुलिस के आगे अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया,
आरोपी ने खुद किया पुलिस थाने में सरेंडर
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पति सोनू गुरुवार दोपहर खुद थाने पहुंचा और साड़ी से अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने और शव को पास के एक खेत में फेंकने की बात कुबूल की. पुलिस ने कंचन का शव बरामद करके करके सोनू को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोनू शराब का आदी था और इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















