साहिर लुधियानवी की बायॉपिक में इस ऐक्टर के साथ काम करना चाहती हैं करीना कपूर, बोलीं- हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है
करीना कपूर और इरफान फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा करीना कपूर साहिर लुधियानवी की बायॉपिक में इरफान खान के साथ काम करना चाहती हैं।

ऐक्ट्रेस करीना कपूर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के साथ नजर आएंगी। ऐक्ट्रेस का कहना है कि हमेशा से इरफान खान के साथ काम करना चाहती थीं। बल्कि, उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह उनके साथ साहिर लुधियानवी की बायॉपिक में काम करना चाहेंगी। ऐसी भी खबरें है कि फिल्म में करीना कपूर और इरफान खान एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। करीना कपूर ने कहा वह चाहती हैं कि फिल्म बनें।

करीना कपूर ने ये भी कहा कि, साहिर लुधियानवी की बायोपिक में इरफान के साथ फिल्म का हिस्सा ना बन पाने का आज भी उन्हें मलाल है। गौरतलब है कि 'अंग्रेजी मीडियम' से पहले ऐसी चर्चा थी कि साहिर लुधियानवी की बायोपिक में इरफान खान देश के इस मशहूर शायर का किरदार करने वाले हैं और उनके साथ उनकी प्रेमिका अमृता प्रीतम के किरदार में करीना कपूर नजर आने वाली थीं।

साहिर लुधियानवी और अमृता की अधूरी प्यार की कहानी आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। ऐसा किरदार करीना ने अपने करियर में आज तक नहीं किया है। अगर यह रोल करीना के हिस्से आता तो यह उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनय और किरदारों की फेरिस्त का हिस्सा बन सकता था।

आपको बता दें, करीना कपूर की यह इच्छा रही है कि ये प्रोजेक्ट बने और वो उसका हिस्सा बनें। उनका मानना है कि हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है। उन्होंने बताया कि वो कुछ परिस्थितियों में इरफान से मिली, उनके व्यक्तित्व में बनावट नहीं थी, वह काफी असल थे। उनके अनुसार वह बहुत ही सम्मानीय और आकर्षक हैं और वह उनसे काफी प्रभावित हैं।
Source: IOCL























