एक्सप्लोरर
Kanwar Yatra 2022: गाजियाबाद और नोएडा में 17 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे ये रास्ते, जानिए क्या है वजह?
Kanwar Yatra 2022: एनएच-9 पर वाहनों का दबाव ज्यादा न हो इसको देखते हुए इस रूट पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन किया जाएगा. इसके अलावा ओखला बैराज का एक मार्ग भी बंद किया जाएगा.
(नोएडा में कई रास्तों रूट डायवर्जन भी होगा, फाइल फोटो)
Kanwar Yatra 2022: अगर आप दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में रहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है, क्योंकि 17 से 26 जुलाई तक इन दोनों जगहों के रहने वाले लोगों को कुछ रास्तों पर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं कुछ रास्तों पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. दरअसल 14 जुलाई से सावन (Sawan) के महीने की शुरुआत होगी और इसके साथ ही श्रद्धालु हर साल की तरह कांवड़ यात्रा पर जाएंगे, जिसको देखते हुए गाजियाबाद-नोएडा में पुलिस ने रूट डायवर्जन और कुछ रास्तों को बंद करने की तैयारी कर ली है.
पुलिस यह कदम इसलिए उठा रही है ताकि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके, क्योंकि गाजियाबाद-नोएडा के रास्तों से मथुरा, राजस्थान और हरियाणा की ओर जाने वाले हजारों कांवड़िए गुजरेंगे. हिंडन नहर और ओखला पक्षी विहार को कांवड़ियों का रूट बनाया गया है. वहीं एनएच-9 पर वाहनों का दबाव ज्यादा न हो इसको देखते हुए इस रूट पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन किया जाएगा. इसके अलावा ओखला बैराज का एक मार्ग भी बंद किया जाएगा और अगर कोई ओखला पक्षी विहार आना चाहता है तो वो अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकता, क्योंकि वहां भी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
ओखला बैराज का एक रास्ता होगा बंद
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए ओखला बैराज का एक मार्ग बंद किया जाएगा, क्योंकि कांवड़िए ओखला पक्षी विहार से होते हुए ओखला बैराज और फिर कालिंदी कुंज क्रॉसिंग से आगे आगरा नहर के रास्ते बढ़ेंगे. ऐसे में बैराज का एक रास्ता बंद रहेगा और दिल्ली की ओर से नोएडा आने वाले वाहन पहले वहां बैराज के दोनों लेन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन वो अब एक ही लेन का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए कालिंदी कुंज के पास बैरियर लगाया जाएगा और एक रूट को बंद कर दिया जाएगा, इस पर सिर्फ कांवड़ यात्री चल पाएंगे.
एनएच-9 पर पड़ेगा असर
वैसे तो सावन महीने की शुरुआत होते ही 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, लेकिन गाजियाबाद और नोएडा में 17 जुलाई से 26 जुलाई तक रूट डायवर्जन किया जाएगा. गाजियाबाद में एनएच-58 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद की जाएगी. एनएच-58 पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहने से इसका असर एनएच-9 पर पड़ेगा. इसको देखते हुए नोएडा से होते हुए मुरादाबाद जाने वाली गाड़ियों को नोएडा एक्सप्रेस-वे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















