Kanpur News: 10 साल की सजा काटकर आए अपराधी ने फिर से किया रेप, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
Kanpur Crime News: कानपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े जाने पर बदमाश मंगल ने बीते दिनों एक युवती को कमरा दिलाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर रेप और लूट की बात कबूल किया.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में रेप (Rape) और लूट का आरोपी घायल हो गया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दरअसल बीते शनिवार को बिल्हौर निवासी छात्रा अपना एसएससी का पेपर देने शहर आई थी. पेपर देने के बाद वापसी के दौरान मंगल नाम के व्यक्ति ने उसे कमरा दिलाने के बहाने ऑटो में बैठाया और रास्ते में उसके साथ रेप और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पर कल्याणपुर थाने की पुलिस (Kanpur Police) ने मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गईं थीं.
गया था सबूत मिटाने
पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार मंगल दलहन रेलवे क्रॉसिंग के पास आज सुबह तड़के सबूत नष्ट करने पहुंचने वाला है. घेराबंदी के दौरान पुलिस और मंगल के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मंगल ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिससे बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पकड़ कर पूछताछ की गई. इस दौरान मंगल ने बीते दिनों एक युवती को कमरा दिलाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर रेप और लूट की घटना करने की बात कबूल किया.
डीसीपी ने क्या बताया
डीसीपी पश्चिम ने बताया है कि, अभियुक्त को इलाज कर लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर भेजा गया है. अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक कारतूस, खोखा और चाकू बरामद हुआ है. घायल बदमाश के पास से लूट का लड़की का पर्स बरामद किया गया है, जिसमें रुपया और कुछ कागजात थे. वह नष्ट करने के उद्देश्य से उसको जला रहा था. अभियुक्त मंगल एक सजायाफ्ता अपराधी है, जिसे वर्ष 2008 में किए गए रेप के अपराध के लिए 10 साल के कैद की सजा मिल चुकी है, जिसे पूरा करके वह वर्ष 2017 में जेल से रिहा हुआ था. अभियुक्त मंगल से पूछताछ करके इसके अन्य किसी अपराध में संलिप्त होने की जानकारी की जा रही है.
IT Raid: BBC के दफ्तर पर छापेमारी के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















