महाकुंभ पर अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर कलराज मिश्र का पलटवार, दे डाली ये नसीहत
Afzal Anasari Statement: सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने पलटवार किया है.

Afzal Anasari Statement: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने विवादित बयान है जिस पर राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. अच्छा होता कि वो कुंभ के स्नान पर इस तरह व्यंग्य नहीं कसते. हमें किसी भी संस्कृति और विचार से जुड़े लोगों की परंपराओं और भावनाओं के सम्मान करना चाहिए.
कलराज मिश्र ने सपा सांसद के बयान की निंदा करते हुए कहा कि "भगवान करे उनका बयान चरितार्थ हो अगर वह कहते हैं कि स्नान करने जाने वालों को मुक्ति प्राप्त होगी तो यह अच्छी बात है. लेकिन, अच्छा यह होता कि वो कुंभ स्नान पर व्यंग ना करते. सनातन परंपरा बहुत ही प्राचीन है और महाकुंभ भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. किसी भी संस्कृति और विचार से जुड़ने वाले लोग यहां की परंपरा और लोगों की भावनाओं को मनाना चाहिए.
अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर कही ये बात
पूर्व राज्यपाल ने इस दौरान अमेरिका से हथकड़ी लगाकर भेजे गए भारतीयों के वीडियो पर भी जवाब दिया और कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को बेड़ियों में भेजना ठीक नहीं है. यह अमानवीय व्यवहार है इसे ठीक करना चाहिए. इस मामले पर प्रधानमंत्री को अमेरिका से बात करना चाहिए, ताकि आगे से ऐसा अमानवीय व्यवहार ना हो.
बता दें कि अफजाल अंसारी ने संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा कि 'मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा, पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. 'ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा.' इस दौरान उन्होंने रेल में उमड़ती भीड़ और भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़ों को लेकर भी सवाल उठाए.
लखनऊ में इस कॉमेडियन के शो पर भी लग सकती रोक, अपर्णा यादव ने की मांग, DGP को लिखा पत्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























