UP Politics: यूपी में इस सीट पर चुनाव लड़ेगी JDU? INDIA गठबंधन में रखेगी मांग, इस वजह से तेज हुई चर्चा
आगामी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू उत्तर प्रदेश में एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सामने आई तस्वीरों से ये चर्चा तेज हो गई है.

UP News: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी ने अपने तैयारियों को तेज कर दिया है. जेडीयू ने भी आगामी चुनाव के लिहाज से कई बदलाव किए हैं. पार्टी की कमान अब ललन सिंह के जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में चली गई है. इसका फैसला दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है. लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे जेडीयू के यूपी में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.
दरअसल, बीते लंबे वक्त से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन बीते कुछ दिनों के दौरान ये चर्चा थम सी गई है. हालांकि अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तस्वीरों पर नजर डालें तो जेडीयू एक सीट पर यूपी में अपना दावा कर सकती है. इस बैठक में यूपी में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह भी नजर आए. ऐसे में अब चर्चा है कि क्या जेडीयू यूपी की एक सीट इंडिया गठबंधन से उनके लिए मांगेगी.

पूर्वांचल में उतारे थे उम्मीदवार
जेडीयू ने बीते यूपी विधानसभा चुनाव में भी पूर्वांचल की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. तब पार्टी ने जौनपुर के मल्हनी से धनंजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि धनंजय सिंह को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा. लेकिन धनंजय सिंह ही पार्टी के एक मात्र उम्मीदवार हुए जिन्होंने अपनी जमानत बचा ली. जबकि अन्य कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाया था. धनंजय सिंह की गिनती पूर्वांचल के बड़े माफियाओं में होती है.
धनंजय सिंह दो बार विधायक और एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि बीते कुछ चुनावों के दौरान उनका करिशमा नहीं चला है. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू इंडिया गठबंधन से धनंजय सिंह के लिए एक सीट का दावा कर सकती है. जानकारों की मानें तो जेडीयू उनके लिए जौनपुर सीट का दावा करेगी. सूत्रों का दावा है कि जेडीयू बिहार में 17 लोकसभा सीटों की डिमांड आगामी चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन से कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























