जालौन: रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने की चीजों के लिए मची लूट, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
उत्तर प्रदेश के जालौन में रेलवे प्रशासन ने उरई रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने की चीजें वितरित करने के लिए स्टॉल लगाया था, लेकिन, जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी वहां खाना-पानी लेने के लेकर अफरा-तफरी मच गई.

जालौन: उरई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़तीं नजर आईं. मामला मुम्बई से चलकर गोरखपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का है. जहां रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेन का 5 मिनट का स्टॉप प्रवासी मजदूरों को खाने-पीने का सामान वितरण करने के लिए निर्धारित किया गया था. लेकिन, इस दौरान रेलवे प्रशासन की लापरवाही से मजदूरो में पानी और खाना लेने की होड़ मच गई.
इस दौरान मजदूरो में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल ख्याल नहीं रखा गया. खाना पानी लेने के चक्कर में श्रमिकों को ट्रेन चलने का भी ख्याल नहीं रहा. ट्रेन के चलने पर चलती ट्रेन में बच्चों समेत कई लोग चढ़ते नजर आए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.
पूरा मामला जालौन के उरई रेलवे स्टेशन का है. जहां पर मुम्बई से चलकर गोरखपुर को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. रेलवे के द्वारा उरई स्टेशन पर ट्रेन का पहले से ही स्टॉपेज निर्धारित किया गया था जिससे मजदूरों को खाने-पीने की चीजें वितरित की जा सकें. मजदूरों के लिए स्टेशन पर स्टॉल भी लगाए गए थे. लेकिन, जैसे ही स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो मजदूर स्टॉल पर टूट पड़े. एक साथ भीड़ जमा होने की वजह से पूरी व्यवस्था चरमारा गई.

सबसे अहम बात ये रही कि खाना-पानी लेने के चक्कर में मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का तनिक भी ख्याल नहीं रखा. इस दौरान यह खामी भी सामने आई कि रेलवे प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. आलम ये रहा कि मजदूर ट्रेन चल पड़ी और मजदूर बच्चों के साथ चलती ट्रेन में चढ़ते नजर आए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
Source: IOCL























