झांसीः अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, 12 आरोपी गिरफ्तार, 81 हजार की नकदी बरामद
झांसी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है.

झांसी। बीती रात यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान 12 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. पुलिस ने सटोरियों के पास से काफी सामान समेत 81 हजार नकदी भी बरामद की है. आरोपियों में मप्र के इंदौर, झांसी, बिहार और महाराष्ट्र के सटोरिए शामिल थे. यहां कोहली, धोनी, डिविलियर्स और डी कॉक जैसे नामी-गिरामी कई क्रिकेटरों के नाम पर सट्टा लगाया जा रहा था.
झांसी की पुलिस की ओर से सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार आईपीएल में सट्टा का कारोबार बड़े स्तर होने की सूचना मिल रही थी. इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने सटोरियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. बीती रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित एक स्कूल के पीछे एक मकान में बड़े स्तर पर सट्टा खिलाया जा रहा है.
इन्हें किया गिरफ्तार सूचना को गंम्भीरता से लेते हुए सीपरी बाजार थाना प्रभारी सर्विलांस की संयुक्त टीम ने उक्त मकान पर दबिश दी. रेड के दौरान पुलिस टीम ने मौके से प्रेम डोसेजा, तरूण डोसेजा और दीपक जग्गा, कैलाश मदान, संजय हिन्दवानी, गिरीश पंजाबी, मुमताज, दीपक चैरसिया, राम गौतम, हितेश अल्मानी, शुभम उपाध्याय और अतुल पाखरे को गिरफ्तार कर लिया.
ये सामान हुआ बरामद पुलिस ने मौके से चार लैपटॉप, एक एलईडी, दो साउण्ड बॉक्स, एक सेट टॉप बॉक्स, 29 मोबाइल फोन, एक नोट बुक के अलावा 81 हजार दो सौ रुपये बरामद किये हैं. पुलिस ने सभी सटोरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस सटोरियों से सफेदपोशों के बारे में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः 7 महीनों बाद खुले स्कूल, जानिए रियलिटी चेक में क्या मिला
यूपीः इंचौली में जलती चिता पर गिरी श्मशान घाट की छत, मलबे से निकालनी पड़ी लाश
Source: IOCL























