Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, अब प्रयागराज से गोरखपुर तक दौड़ेगी वंदे भारत
Prayagraj News: भारतीय रेलवे प्रयागराज (Prayagraj) और लखनऊ (Lucknow) के बीच बहुत जल्द हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत चलाने वाला है. इससे लोगों का सफर और भी आरामदायक हो जाएगा.

Vande Bharat Train News: हमारे देश में ट्रेनों में हर रोज बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. ऐसे में प्रयागराज (Prayagraj) और लखनऊ (Lucknow) के लोगों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. यहां आने वाले समय में रेल की पटरियों पर देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) दौड़ती हुई नजर आने वाली है. ये ट्रेन लोगों के सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने का काम करेगी.
सिर्फ लखनऊ में रूकेगी ट्रेन
जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से चलकर लखनऊ होते हुए गोरखपुर तक जाएगी. रेलवे जल्द ही संगम नगरी (प्रयागराज) से गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरु करेगी. वहीं ये ट्रेन रास्ते में सिर्फ एक बार बस राजधानी (लखनऊ) में ही रुकेगी. इसके बाद ये सीधा गोरखपुर जाकर ही रूकेगी अब लोगों का सफर और भी आरामदायक होगा. साथ ही उनका वक्त बर्बाद नहीं होगा.
UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल
प्रयागराज-लखनऊ के बीच चलेगी हाई-स्पीड ट्रेन
रेलवे बोर्ड के सुत्रों के मुताबिक, नॉर्थ इस्टर्न रेलवे ने वंदे भारत का शेड्यूल तैयार करके बोर्ड को भेज दिया है. यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज से रवाना होगी और 2 बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. वहां से आधे घंटे के बाद 3 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए वापस रवाना होगी. 7 बजे यह लखनऊ और 10 बजकर 30 मिनट पर संगम नगरी पहुंचेगी. काफी लंबे समय से लोग की मांग थी की एक हाई-स्पीड ट्रेन प्रयागराज और लखनऊ के बीच भी चलाई जाए.
मालूम हो कि अभी रेलवे वंदे भारत को कुछ चुनिंदा शहरों में ही चला रही है. जिसमें पहली ट्रेन दिल्ली से कटरा (माता वैष्णो देवी) और दूसरी नई दिल्ली से वाराणसी तक चलती है.
UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
Source: IOCL





















