Varanasi IT Raid: सपा नेता अबू आजमी के करीबियों पर IT ने कसा शिकंजा, वाराणसी के ठिकानों पर छापेमारी
Varanasi News: सपा नेता अबू आज़मी के करीबियों पर वाराणसी में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान आयकर में हेराफेरी की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई है.

UP News: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता और सपा महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज गुरुवार (5 अक्टूबर) शाम से ताबड़तोड़ छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा वाराणसी में भी मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है, जो अबू आजमी का करीबी बताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा इस छापेमारी में हेरा फेरी की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई है.
जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के करीबियों पर एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने अपना शिकंजा कसा है. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी और विनायक ग्रुप पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार आयकर में हेराफेरी की बड़ी गड़बड़ी के चलते वाराणसी में लखनऊ आयकर की टीम ने एडिशनल डीआईटी के नेतृत्व अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में जांच पड़ताल के लिए छापेमारी की है.
आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी
वाराणसी में गुरुवार की शाम होते ही लखनऊ आयकर की टीम ने एडिशनल डीआईटी के नेतृत्व में अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में जांच पड़ताल करने के लिए मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा के विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में छापेमारी की है. अब तक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम द्वारा दो स्थानों पर छापेमारी करके जांच की जा रही है. इसके अलावा वाराणसी सहित मुंबई और लखनऊ में सपा नेता व उनके करीबियों के यहां छापेमारी जारी है जिसमें बेनामी संपत्ति के तौर पर बड़ा हेर फेर का मामला पकड़े जाने की बात कही जा रही है.
बढ़ सकती है अबू आजमी की मुश्किलें
अब तक मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. विभागीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि निश्चित ही पुख्ता सबूत के आधार पर छापेमारी की जा रही है. ऐसे में अगर बेनामी संपत्ति व गैर कानूनी गतिविधियां देखी जाती है तो करीबी के तौर पर अबू आजमी से भी पूछताछ की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी एजेंसी ISI से थे अतीक अहमद के संबंध, पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में हुए अहम खुलासे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























