फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में माधुरी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से श्रीदेवी को किया पीछे, टॉप एक्ट्रेस का छिना था टाइटल
‘प्रेम प्रतिज्ञा’ ही वो फिल्म है जिसने हिंदी सिनेमा में हीरोइन नंबर वन के लिए माधुरी दीक्षित की जगह पुख्ता की।

मुंबई के किंग्स सर्किल अगर आप कभी काली पीली टैक्सी से घूमने जाएं तो बहुत संभव है कि आपकी टैक्सी का ड्राइवर आपको फख्र से बताए, साब! यही वो जगह है जहां कभी मिथुन दा टैक्सियां धोया करते थे और गाड़ियों में स्टिकर चिपकाया करते थे।

फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ ही वो फिल्म है जिसने हिंदी सिनेमा में हीरोइन नंबर वन के लिए माधुरी दीक्षित की जगह पुख्ता की। 1988 में वो ‘दयावान’और ‘तेजाब’ जैसी फिल्मों से चर्चा पा चुकी थीं, लेकिन एक्टिंग? माधुरी के अभिनय का असली विस्तार लोगों ने बापू की फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में ही देखा। यूं तो माधुरी की साल 1989 में ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ के अलावा ‘वर्दी’, ‘राम लखन’, ‘इलाका’, ‘मुजरिम’, ‘त्रिदेव’, ‘कानून अपना अपना’, ‘त्रिदेव’, ‘परिंदा और पाप का अंत’ मिलाकर कुल नौ फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन अभिनेत्री के तौर पर लोगों के दिलों को उन्होंने फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में ही जीता।

प्रेम प्रतिज्ञा रिलीज होने से पहले का साल 1988 वैसे हिंदी सिनेमा के लिए काफी हलचल भरा साल रहा था। मिथुन चक्रवर्ती के करियर में सबसे ज्यादा रिलीज फिल्मों वाला साल भी 1989 ही रहा। मिथुन अपने करियर के शीर्ष पर थे और माधुरी दीक्षित से लेकर श्रीदेवी तक हर बड़ी हीरोइन उनके साथ काम कर रही थी। फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में मिथुन ने गांव से आए राजा भैया का रोल किया है जो शहर की बस्ती में रहने वाली लक्ष्मी को कल्लू दादा से बचाता है। मिथुन चक्रवर्ती फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ तक आते आते देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले शख्स बने।

1989 अमिताभ बच्चन के जाने और सलमान खान के आने का साल भी रहा। फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ के लिए इस साल माधुरी दीक्षित को फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर फीमेल कैटेगरी में नामांकन मिला। इस कैटेगरी में नामांकन हासिल करने वाली अन्य अभिनेत्रियां रहीं, भाग्यश्री (मैंने प्यार किया), श्रीदेवी (चांदनी), विजयाशांति (ईश्वर) और श्रीदेवी (चालबाज)। ये पुरस्कार श्रीदेवी ने फिल्म चालबाज के लिए इस साल जीता।

माधुरी दीक्षित ने इसके पिछले साल फिल्म ‘तेजाब’ के लिए भी बेस्ट एक्टर फीमेल का नामांकन हासिल किया था। माधुरी को ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ के लिए पुरस्कार न मिलने पर फिल्मफेयर पर पक्षपात करने के आरोप भी लगे। माधुरी चुपचाप अपना काम करती रहीं और अगले ही साल फिल्म ‘दिल’ के लिए उन्होंने ये पुरस्कार जीतकर एलान कर ही दिया कि श्रीदेवी के हीरोइन नंबर वन सिंहासन पर अब उनका कब्जा हो चुका है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















