गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, 2025 में कटे 300 करोड़ से ज्यादा के चालान
UP News: गाजियाबाद में यातायात पुलिस ने साल 2025 में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के आंकड़े सामने किए हैं. जिसमें बीते साल सबसे ज्यादा नियम दोपहिया वाहनों ने तोड़े और करोड़ो रूपए के चलान काटे गए.

गाजियाबाद में साल 2025 में यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है. जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 के बीच ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के आंकड़े सामने आए हैं, जो न सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि यह भी दिखाते हैं कि नियमों की अनदेखी आम लोगों पर कितनी भारी पड़ रही है. साल 2025 में गाजियाबाद यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर करीब 300 करोड़ रुपये के चालान काटे हैं.
गाजियाबाद के डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत साल 2025 में कुल 14,35,596 चालान किए गए है. यह आंकड़ा जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच की गई कार्रवाई को दर्शाता है. इन चालानों में सबसे अधिक संख्या दोपहिया वाहन चालकों की रही है, जो बिना हेलमेट के सड़कों पर चलते पाए गए. ऐसे मामलों में कुल 6,82,359 चालान किए गए जो यह दिखाता है कि हेलमेट को लेकर अब भी लापरवाही बरती जा रही है.
करोड़ो रूपये के चालन, जनता की जेब पर भी डाल रहे असर
इसके अलावा गलत दिशा यानी रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई थी, जिसमें साल भर में रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 1,89,040 चालान किए गए. वहीं तीन सवारी चलने के मामलों में 59,541 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई.
जिसके बाद शराब पीकर वाहन चलाने जैसे गंभीर और जानलेवा अपराध में 3,623 चालान काटे गए है. अगर इन सभी चालानों की कुल राशि की बात करें तो साल 2025 में गाजियाबाद में 305,55,12,850 रुपये के चालान काटे गए है. यह रकम साफ तौर पर यह बताती है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब जान के साथ जेब पर भी सीधा असर डाल रही है.
जरूरतमंदों को हेलमेट वितरण भी करती है पुलिस
डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने स्पष्ट किया कि यातायात पुलिस की भूमिका सिर्फ चालान काटने तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाती है. सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान तथा जरूरतमंदों को हेलमेट वितरण जैसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और सही दिशा में वाहन चलाकर न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित रखें. नियमों का पालन ही सुरक्षित यात्रा की सबसे बड़ी गारंटी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















