पत्नी चली गई बाजार तो बीच सड़क पर शौहर बोला 'तलाक-तलाक-तलाक', जान से मारने की दी धमकी
शहनाज ने प्राथर्ना पत्र में आरोप लगाया है कि वह कपड़ा खरीदने बाजार गई थी जहां उसका पति उसे मिल गया। पति ने जान से मारने की धमकी दी और तीन बार तलाक बोलकर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करने की बात कही।

उन्नाव, एजेंसी। उन्नाव से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां पति ने पत्नी को सिर्फ इस बात पर तीन तलाक दे दिया क्योंकि वह उसकी मर्जी के बिना बाजार खरीददारी करने गई हुई थी। पति ने पत्नी को सरे बाजार तीन तलाक दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
मामला उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सैंता गांव का है। पीड़िता की ससुराल उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अतरधनी गांव में है। पीड़िता के मुताबिक, कुछ दिनों पूर्व वह अपने मायके सैंता गांव आई हुई थी। मायके से कुछ ही दूरी स्थित तकिया चौराहे पर पीड़िता कुछ खरीददारी करने गई हुई थी, जहां पीड़िता को उसका पति मिल गया।

पुलिस को 18 अगस्त को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तलाक देने के बाद पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के सैंता गांव निवासी शहनाज बेगम (35) का 2011 में बांगरमऊ के अतरधनी निवासी फख्रुद्दीन खां के साथ निकाह हुआ था। शहनाज पिछले कई साल से मायके में ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि शहनाज ने प्राथर्ना पत्र में आरोप लगाया है कि वह कपड़ा खरीदने बाजार गई थी जहां उसका पति उसे मिल गया। पति ने जान से मारने की धमकी दी और तीन बार तलाक बोलकर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करने की बात कही।

शहनाज ने यह भी आरोप लगाया कि फख्रुद्दीन ने कानून का मजाक उडाते हुए कहा यह तीन तलाक कानून उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। पीड़िता ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की बात कही है।
Source: IOCL























