होम मिनिस्टर अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में रखेंगे यूनिवर्सिटी की नींव, तैयारियां जोरों पर
होम मिनिस्टर अमित शाह आने वाली 13 नवंबर को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे यूनिवर्सिटी की नींव रखेंगे और पब्लिक मीटिंग को भी संबोधित करेंगे.

यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह आने वाली 13 नवंबर को यूपी के आजमगढ़ दौरे पर होंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमें मुख्य है आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी की नींव रखना. ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के एग्जीक्यूटिव मेम्बर जयनाथ सिंह की उपस्थिति में होगा.
जब से साल 2017 में बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी तभी से आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी बनाने की बात कह रही थी. अब इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. इसके पहले भी कई सत्तारूढ़ पार्टियों ने आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी स्थापना की बात कही पर ग्राउंड लेवल पर इस बारे में कोई काम नहीं हुआ.
तैयारियां जोरों पर –
होम मिनिस्टर अमित शाह के आने के पहले तैयारियां जोरों पर हैं. हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जा रहा है. इस बारे में बात करते हुए जयनाथ सिंह जोकि बीजेपी के एग्जीक्यूटिव मेम्बर होने के साथ ही बीजेपी के आजमगढ़ जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती 05 नवंबर को आजमगढ़ का दौरा भी किया था.
लंबे समय से थी योजना –
बीजेपी साल 2017 में सत्ता में आने के बाद से सपा के दुर्ग माने जाने वाले आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी की स्थापना की बात कह रही है. लेकिन इस काम को साकार होने में काफी समय लग गया. अंततः साल 2021 में गृहमंत्री द्वारा आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी की नींव रखी जाएगी.
आजमगढ़ के लोग काफी समय से वहां यूनिवर्सिटी होने की मांग कर रहे हैं. साल दर साल वहां सरकारें बदलती रहीं लेकिन इस दिशा में आगे काम नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें:
UP: अभिभावकों के खाते में सीएम योगी ने ट्रांसफर कि 1100 रुपए, 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को होगा लाभ

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL