हाथरस केस: 15 जनवरी को PFI एजेंट रउफ शरीफ को केरल से मथुरा लाएगी STF, विदेशी फंडिंग के मिले सबूत
हाथरस केस में जातीय दंगे भड़काने की साजिश में फंडिंग के आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के रउफ शरीफ को यूपी लाने की तैयारी है. रउफ शरीफ को 15 जनवरी को केरल से मथुरा लाया जाएगा.

मथुरा: हाथरस केस से जुड़े PFI के सदस्यों की गिरफ्तारी का मामले में STF ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी. आज 5 जनवरी को चार्जशीट दाखिल करने का था अंतिम दिन था. अब कोर्ट ने STF को अगले 90 दिनों में आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति दी है.
केरल से मथुरा लाया जाएगा रउफ शरीफ बता दें कि, हाथरस केस में जातीय दंगे भड़काने की साजिश में फंडिंग के आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के रउफ शरीफ को यूपी लाने की तैयारी है. रउफ शरीफ को 15 जनवरी को केरल से मथुरा लाया जाएगा. यूपी STF ने रउफ को मथुरा की कोर्ट में पेश करने के लिए केरल की तिरुवनंतपुरम पुलिस को प्रोडक्शन वारंट भेजा है. मथुरा से गिरफ्तार PFI सदस्यों से पूछताछ में रउफ का नाम सामने आया था. पिछले महीने केरल से रउफ को गिरफ्तार किय था. फिलहाल रउफ केरल की जेल में बंद है. रउफ शरीफ के खाते से ईडी को विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं.
मथुरा जेल में बंद हैं चार PFI एजेंट हाथरस की घटना के बाद जातीय हिंसा फैलाने की साजिश में PFI का नाम आया सामने आया था. पुलिस ने PFI के चार एजेंटों को हाथरस जाते समय यमुना एक्सप्रेस-वे गिरफ्तार किया था. अतीकुर्रहमान, सिद्दीकी, मसूद अहमद और आलम दंगा भड़काने की साजिश रचने और राजद्रोह के आरोप में मथुरा जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का सीएम योगी ने लिया जायजा, कहा- टीकाकरण में हो पारदर्शिता
UP: पंचायत चुनाव को लेकर गंभीरता से मैदान में डटी बीजेपी, बनाई ये रणनीति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















