'रामजी की कृपा से जीते हरियाणा,' जम्मू कश्मीर के नतीजों पर BJP सांसद अरुण गोविल ने कही बड़ी बात
Meerut News: मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रामजी की कृपा से जीते है हरियाणा.'
Hariyana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों साफ हो चुके है राज्य में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसके बाद अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल की चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा में बीजेपी की जीत पर मेरठ सांसद अरूण गोविल ने कहा कि रामजी की कृपा से जीते हरियाणा, उन लोगों को माध्यम बनाया, जिन्हें लगा बीजेपी हमारे लिए अच्छी.
अरुण गोविल से राहुल गांधी और भूपेन्द्र हुड्डा पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, सरकार के अच्छे कामों का विरोध करना ठीक नहीं, इसका गलत असर पड़ता है. क्या अब लोकतंत्र खतरे में नहीं, सब कुछ बदल गया, पश्चिमी यूपी में जो जातिगत राजनीति हुई उससे उलट हरियाणा में परिणाम आए है. जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर बोले, मनमुटाव गहरा है लेकिन एक दिन बदलेगा जम्मू कश्मीर.'
हरियाणा में जीत पर बीजेपी नेताओं में उत्साह
आपको बता दें कि, हरियाणा चुनाव परिणाम की स्थिति साफ हो चुकी है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं जिनमें बीजेपी राज्य की 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, तो वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं इनेलो के खाते में 2 सीटें गई हैं, चुनाव परिणाम की खास बात ये है कि इस चुनाव में 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
हरियाणा में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में जश्न का माहौल है. मेरठ कानपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बीजेपी की जीत जश्न मनाया जा रहा है. कानपुर में मेयर प्रमिला पांडे ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर की. उन्होंने डांस कर और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इधर कुशीनगर में बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने जीत का जश्न मनाया उन्होंने यहां से जलेबी डिब्बे में पैक करके राहुल गांधी को भिजवाया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की जिन 19 विधानसभा सीटों पर सीएम योगी ने की रैली वहां क्या है हाल? 4 सीटों पर कांग्रेस आगे