Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, गंगा घाट पर भारी भीड़
Somvati Amavasya 2023: हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा हर की पैड़ी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. अभी तक लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करके अपने घर लौट चुके हैं.

Uttarakhand News: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya 2023) स्नान पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर पहुंच कर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. पंडितों के अनुसार आज के दिन गंगा में स्नान करने से परिवार में सुख शांति की प्राप्ति होती है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है. हरिद्वार के सीओ का कहना है कि हर की पौड़ी घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं ने किया स्नान
हरिद्वार सीओ बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि सोमवती स्नान पर हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है. ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. गंगा स्नान देर रात से ही आरंभ हो गया था. हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा हर की पैड़ी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. अभी तक लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करके अपने घर लौट चुके हैं. गंगा में स्नान अभी भी जारी है.
राजगुरु स्वामी संतोषानंद शास्त्री का कहना है कि, सोमवती अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करना और साथ ही सफेद चीजों का दान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन महिलाएं पीपल के पेड़ की पूजा भी करती हैं.
श्रद्धालुओं ने क्या कहा
वहीं गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि आज सोमवती अमावस्या का बहुत ही पावन त्यौहार है. आज के दिन को पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और दूर-दूर से लोग आकर गंगा में स्नान करते हैं. हमारा भी बड़ा सौभाग्य है कि हमें भी गंगा में स्नान करने का अवसर मिला. श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दिन दान पुण्य करने का काफी महत्व होता है, इस वजह से ही यहां इतनी भीड़ देखने को मिली. गंगा स्नान करके बहुत अच्छा लग रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















