Haridwar News: सिडकुल स्थित नकली शैम्पू फैक्ट्री में पुलिस का छापा, भारी मात्रा में माल बरामद, 3 गिरफ्तार
Uttarakhand News: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने एक अवैध शैम्पू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से करीब 15 लाख रुपये के नकली माल और उपकरण बरामद किए गए हैं.

हरिद्वार के सिडकुल में नामी कंपनियों के नकली शैम्पू बना रही फैक्ट्री पुलिस टीम ने छापेमारी की है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस फैक्ट्री में कई नामी कंपनियों के नकली शैम्पू बनाए जाते थे. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस को एक कमरे के अंदर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते-जुलते शैम्पू के साथ पैकिंग मशीन, कच्चा माल, लेबल और खाली बोतलें मिली हैं.
जानकारी के मुताबिक, सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने एक अवैध शैम्पू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मशहूर ब्रांड क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नाम से नकली शैम्पू तैयार किए जा रहे थे. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है. फैक्ट्री से करीब 15 लाख रुपये के नकली माल और उपकरण बरामद किए गए हैं.
तीन लोग गिरफ्तार, एक फरार
हरिद्वार के एसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि, एसओ नितेश शर्मा के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र के देशों चौक गंगोत्री एंक्लेव फेस दिन में एक मकान पर छापा मारा. पुलिस के मकान में दाखिल होते ही एक आरोपी छत के रास्ते भाग निकला, हालांकि टीम ने तीन आरोपी हसीन अहमद, शरब और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों लंढोरा, मंगलौर के निवासी हैं.
नकली शैम्पू के साथ काफी सामान बरामद
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने जब कमरे के अंदर तलाशी ली तो भारी मात्रा में क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नकली शैम्पू के साथ ही पैकिंग मशीन, कच्चा माल, नकली लेबल और खाली बोतलें मिलीं. सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह और कंपनी के लीगल मैनेजर को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि सारा माल नकली है और अवैध है.
पूछताछ में आरोपी स्वीकार किया अपराध
पुलिस और ड्रग विभाग की पूछताछ में मुख्य आरोपी हसीन अहमद ने स्वीकार किया कि वह बिना किसी वैध लाइसेंस के नकली शैम्पू का कारोबार चला रहा था. उसके पास न तो ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कोई लाइसेंस था और न ही कच्चे माल या लेबलिंग के कोई दस्तावेज.
मौके से चार ड्रम कच्चा माल, लगभग 1350 लीटर, एक शैम्पू फिलिंग मशीन, 800 खाली बोतलें, 32 पेटी नकली शैम्पू और बड़ी मात्रा में लेबल बरामद हुए हैं. अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























