हरदोई: निर्माणाधीन बाईपास में दबा मिला 10वीं के छात्र का शव, कल दोस्तों संग घूमने निकला था बच्चा
Hardoi News: मृतक अपने घर से दोस्तों के साथ बाहर जाने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं आया था. इस मामले में मृतक के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार (4 जनवरी) को उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के बावन रोड पर एक निर्माणाधीन बाईपास में कक्षा दसवीं के छात्र आयुष गुप्ता उर्फ उमंग का शव दबा हुआ पाया गया. मामले की सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी अंकित मिश्रा फॉरेंसिक टीम को लेकर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या की आशंका जताई है.
मृतक अपने घर से दोस्तों के साथ बाहर जाने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं आया था. इस मामले में मृतक के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. सीओ ने बताया कि पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबा मंदिर चौहान थोक निवासी 15 वर्षीय किशोर आयुष गुप्ता उर्फ उमंग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से तब सनसनी फैल गई जब उसका शव निर्माणाधीन बाईपास में दबा हुआ मिला. किशोर शनिवार सुबह से लापता था जिसकी परिजन लगातार तलाश कर रहे थे. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और परिजनों द्वारा संयुक्त रूप से किशोर की तलाश शुरू की गई.
रविवार को आयुष का शव बावन रोड स्थित निर्माणाधीन बाईपास के पास दबा हुआ मिला. शव सीमेंट के भारी स्लैब के नीचे दबा हुआ पाया गया, जिससे घटना की गंभीरता और रहस्यमय स्थिति सामने आई. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों ने किशोर की हत्या कर शव छिपाए जाने की आशंका जताई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि बावन रोड स्थित निर्माणाधीन बाईपास पर सीमेंट स्लैब के नीचे दबा एक किशोर का शव मिला है. शव की पहचान आयुष गुप्ता के रूप में हुई है, जो शनिवार से लापता था. उन्होंने जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















