Hardoi News: हरदोई के स्कूल में बच्चे से हाथ दबवाना पड़ा महंगा, महिला टीचर सस्पेंड
हरदोई के एक स्कूल की शिक्षिका का बच्चों से हाथ दबवाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षिका निलंबित कर दिया है.

UP News: हरदोई (Hardoi) के विकासखंड बावन के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका (Female Teacher) का बच्चों से हाथ दबवाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ है. आराम तलब शिक्षिका ने पढ़ाने के बजाय क्लास रूम में बच्चों को सेवादार बना दिया. वायरल वीडियो में शिक्षिका बच्चों को धमकाकर क्लासरूम में ही उनसे हाथ दबवाती हुई नजर आ रही हैं. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है.
अक्सर बच्चों से हाथ-पैर दबवाती थी टीचर
वायरल वीडियो हरदोई जिले के विकासखण्ड बावन के प्राथमिक विद्यालय पोखरी का है. यहां शिक्षिका क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह उनसे सेवा लेती दिख रही हैं. वीडियो में नजर आई शिक्षिका उर्मिला सिंह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि उर्मिला सिंह क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की बजाय उन्हें धमकाकर उनसे अपनी सेवा करवाती थीं. उनसे अपने हाथ और पैर दबवाती थीं.
Chardham Yatra: केदारनाथ मार्ग पर कूड़े के ढेर से फैली दुर्गंध, पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर बने चुनौती
वायरल वीडियो में वह क्लास रूम में कुर्सी पर बैठी हैं. एक हाथ में बोतल पकड़े हुए हैं जबकि उनका दूसरा हाथ एक बच्चा दबा रहा है. यही नहीं शिक्षिका बीच-बीच में बच्चों को धमकाती हुई भी नजर आ रही हैं. क्लासरूम में बच्चों से सेवादारी करवाने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























