हम पांच से लेकर मिशन मंगल तक... ऐसा रहा विद्या बालन का करियर; इस फिल्म से करेंगी वापसी
विद्या बालन रुपहले पर्दे पर अपनी उम्दा अदाकारी की बदौलत दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। विद्या बालन में मानो ग्लैमर और सादगी का संगम हो। तमाम हिट फिल्मों और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से आज वो किसी भी फिल्म के हिट होने की गारंटी है क्योंकि उनका नाम ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी है।

Bollywood की ऊ ला ला गर्ल यानि विद्या बालन 1 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी विद्या बालन के बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि एक दौर में वो छोटे पर्दे पर काम करती थीं। 16 साल की उम्र में ही एकता कपूर के टेलीविजन शो “हम पांच” से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया और यही से लोगों ने उनके हुनर को पहचाना। हालांकि इस शो में वो लीड रोल में नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग की बदौलत गहरी छाप छोड़ी।
View this post on Instagram
विद्या बालन ने टेलीविजन शो से पहले म्यूजिक वीडियो और कॉमर्शियल विज्ञापन में भी काम किया था। 2003 में उन्हें बड़े पर्दे पर पहला ब्रेक मिला। इस साल उन्होंने बंगाली फ़िल्म भालो थेको में काम किया। फिर क्या था उन्होंने साल 2005 में फिल्म परिणीता से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ उभरती अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।
डेब्यू फिल्म में ही सफलता मिलने के बाद उन्होंने निर्देशक हाथोंहाथ लेने लगे। उन्होंने संजय दत्त के साथ ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, मिथुन चक्रवती के साथ ‘गुरु’, और अक्षय कुमार के साथ ‘हे बेबी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इन फिल्मो में काम कर उन्होंने खुद को बॉलीवुड की हिट लिस्ट में अपना नाम शामिल किया। किस्मत कनेक्शन, पा, थैंक यू और दम मारो दम जैसी फिल्में करने के बाद आई वो फिल्म जिसने विद्या को इंडस्ट्री में वो पहचान दिलाई जिसकी वो तलबगार थीं।
फिल्म का नाम था द डर्टी पिक्चर। जी हां, इस फिल्म में इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे। फिल्म में विद्या ने अपना वो अवतार दिखाया जिसमें हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने विद्या को कभी नहीं देखा था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद “कहानी” (2012) फिल्म में उन्होंने एक गर्भवती महिला का रोल निभाया और इस फिल्म के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
बॉम्बे में जन्मी विद्या बालन का एक्सेंट थोड़ा तमिलियन था। उनके पिता पी. आर. बालन डिजीकेबल के वाइस प्रेसिडेंट थे और उनकी मां सरस्वती बालन हाउसवाइफ थीं। विद्या के मुताबिक वो घर पर तमिल और मलयालम की मिली जुली बोली बोला करती थीं।
विद्या बालन के दिलचस्प किस्से
विद्या बालन का जन्म तमिलियन परिवार में हुआ था। विद्या अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू ना हो सकी। विद्या बालन को सफाई बेहद पसंद है, अगर वो कही भी गंदगी देखती हैं, तो उसे खुद ही साफ करने लगती हैं। विद्या बालन भरतनाट्यम और कथक डांस में पूर्ण रूप से पारंगत हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























