हमीरपुर में जिलाधिकारी दफ्तर की चौखट पर महिला ने पढ़ी नमाज, ऑफिस के खंभे को भी लगाया गले
उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ईद के दिन एक महिला ने जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर नमाज पढ़ी.

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में एक महिला ने ईद की नमाज पढ़ी. महिला की पहचान मानसिक तौर पर विक्षिप्त के तौर पर हुई है. महिला का बीते पांच साल से इलाज चल रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले 7 होमगार्डों पर की गई निलंबन की कार्यवाही की है.
इससे पहले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. सदर कोतवाली पुलिस नमाज पढ़ने वाली महिला की खोजबीन में जुट गई थी. हमीरपुर में डीएम दफ्तर की चौखट पर महिला के नमाज पढ़ने का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि अमुक नमाज अदा करने के बाद ऑफिस के बाहर बने खंभों को गले भी लगाती है. महिला ने ईद की नमाज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पढ़ सबको सकते में डाल दिया है.
ADM विजय शंकर तिवारी ने क्या कहा?
दावा किया गया किया जा रहा है कि महिला एंट्री गेट में सुरक्षा कर्मियों के बीच से निकल कर डीएम दफ्तर पहुंची. कार्यालय के बाहर नमाज पढ़ने के दौरान किसी भी कर्मचारी ने मामले की सुध नहीं ली. जब मामले का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस और जिला कलेक्टर का दफ्तर, दोनों जागे.
ADM विजय शंकर तिवारी ने कहा था कि सोशल मीडिया के जरिए की एक महिला पोर्टिको के बाहर नमाज जैसी कुछ हरकत कर रही है. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर जो अफसर तैनात रहे होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से इस मामले में पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला कहां से और कैसे आई.
यूपी में 1 अप्रैल से किए ये काम तो जब्त हो जाएगी गाड़ी, ड्राइवर्स के खिलाफ भी होगा एक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















