UP News: हमीरपुर में गुटखा व्यापारी के घर छापा, रुपये गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
Hamirpur News: हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे में थाने के पास रहने वाले गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के यहां सेंट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम की छापेमारी से गुटखा कारोबारियों में हडकंप मचा रहा.

Raid on Gutka Trader in Hamirpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के सुमेरपुर कस्बे में मंगलवार को सेंट्रल गुड्स सर्विस टैक्स (CGST) की टीम ने एक गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी की, जो देर रात तक चली. इस छापेमारी के दौरान गुटखा व्यापारी के यहां से करोड़ों रुपये मिले हैं, जिनको गिनने के लिए स्टेट बैंक के कर्मचारी तीन मशीन और बड़े-बड़े ट्रंक लेकर पहुंचे. छापा मारने वाली टीम ने गुटखा व्यापारी के घर से बरामद हुए रुपयों को तीन बक्सों में भर कर ले गए हैं. वहीं टीम के साथ आए डिप्टी कमिश्नर ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
इस दौरान उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि जॉइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट दिया था, उसी पर यह कार्रवाई की गई है. इस बीच सुमेरपुर कस्बे में थाने के पास रहने वाले गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के यहां सेंट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम की छापेमारी से गुटखा कारोबारियों में हडकंप मचा रहा. वहीं 15 सदस्यीय टीम के छापेमारी की यह कार्रवाई सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी और देर रात तक चलती रही. शाम होते-होते छापेमारी टीम को कुछ बैंक कर्मियों को नोट गिनने वाली तीन मशीनों के साथ बुलाना पड़ा.
बरामद रुपयों को यहां भेजा गया
बैंक कर्मी रुपयों को रखने वाले बड़े-बड़े तीन ट्रंक भी लेकर पहुंचे और उसमें रुपयों को भरकर स्टेट बैंक हमीरपुर भेजा गया है. फिलहाल यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यापारी ने जीएसटी डॉक्यूमेंट में जो हेराफेरी की है वह अलग है. बक्सों में भरा रुपया ही करोड़ों में आंका जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL






















