शारदा यूनिवर्सिटी छात्रा सुसाइड केस में सामाजिक संस्थाएं आईं आगे, कानूनी लड़ाई का दिया आश्वासन
UP News: ग्रेटर नोएडा स्थिति शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा के आत्महत्या के मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए दो सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं.

ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने शिक्षा जगत से लेकर राजनीतिक और सामाजिक गलियारों तक हलचल मचा दी है. शुक्रवार को छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जिसके बाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
इस घटना ने न केवल विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि विपक्षी दलों ने भी इसे लेकर सरकार को घेरा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.
समाजिक संस्थाओं ने छात्रा के पक्ष में कानूनी लड़ाई का दिया आश्वासन
इसी बीच जय हो नामक सामाजिक संस्था और नोएडा लिसिट सॉल्यूशन नाम की कानूनी संस्था ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बड़ा ऐलान किया है. दोनों संस्थाओं ने घोषणा की है कि वे ज्योति शर्मा के आत्महत्या मामले में कानूनी लड़ाई पूरी तरह नि:शुल्क लड़ेंगी.
सूरजपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जय हो संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा ने बताया कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. यह केवल एक छात्रा की आत्महत्या नहीं बल्कि पूरे सिस्टम की असंवेदनशीलता का प्रतीक है. हमारी संस्था इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है.
पीड़ित परिवार से जल्द मिलेगा संस्था का प्रतिनिधि मंडल
उन्होंने आगे बताया कि संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा. यदि परिजन चाहें, तो संस्था से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता उन्हें कानूनी सहायता नि:शुल्क प्रदान करेंगे. यह कदम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.
यह मामला न केवल मानसिक उत्पीड़न और विश्वविद्यालय परिसर की आंतरिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज का जागरूक वर्ग अब पीड़ितों के साथ खड़ा होने को तत्पर है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस में इतनी लंबी ‘छुट्टी’! 58 दारोगा, 166 सिपाही लापता, 6 महीने से खोज रहा विभाग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















