ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री मैनेजर ने की आत्महत्या, पत्नी ने भी फंदा लगाकर की खुदकुशी की कोशिश
UP News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में फैक्ट्री के मैनेजर पद कार्यरत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना से स्तब्ध पत्नी ने भी आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-36 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब फैक्ट्री में मैनेजर पद पर कार्यरत युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शिवम सिंह परिहार (निवासी – ग्राम धर्मपुर, थाना असोनार, जिला फतेहपुर) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में किराए के मकान में रह रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इस दुखद घटना के कुछ समय बाद ही शिवम सिंह की पत्नी ने भी गहरे सदमे में आकर आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने भी फांसी लगाई, लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया और गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला इलाज जारी है.
पुलिस आत्महत्या के कारणों की कर रही जांच
इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दंपती के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अब असहाय स्थिति में हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, शिवम एक शांत और मेहनती स्वभाव के व्यक्ति थे. उनकी आत्महत्या के पीछे क्या कारण था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. घर की आर्थिक स्थिति, पारिवारिक तनाव या अन्य किसी निजी कारण को लेकर जांच की जा रही है.
मामले पर क्या बोले पुलिस अधिकारी
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पत्नी के बयान के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल पुलिस इस संवेदनशील मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रोहणी घावरी के आरोपों के बीच सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बृजभूषण शरण सिंह को दी चेतावनी, जानें क्या कहा?
Source: IOCL























